scriptWeather Alert:आज से हफ्ते भर बारिश, 13 से 16 मार्च तक पूरे राज्य में बरसेंगे मेघ, वज्रपात का येलो अलर्ट | Weather Alert: Rain for a week from today, clouds will rain in the entire state from 13 to 16 March, yellow alert for thunderstorm | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert:आज से हफ्ते भर बारिश, 13 से 16 मार्च तक पूरे राज्य में बरसेंगे मेघ, वज्रपात का येलो अलर्ट

Weather Alert:आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। आईएमडी ने आज से पूरे सप्ताह राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 16 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश हो सकतीहै।

लखनऊMar 10, 2025 / 11:15 am

Naveen Bhatt

Forecast of rain and snowfall has been issued for Uttarakhand this entire week

उत्तराखंड में आज से 16 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है

Weather Alert:एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि कल सुबह से ही राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्के बादल छाने लगे थे। इससे ठंड का एहसास हुआ। आज सुबह भी आसमान में हल्के बादल छाए थे। आज से उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। उसके बाद 16 मार्च को हरिद्वार और यूएस नगर जिले को छोड़ पूरे राज्य में बारिश हो सकती है। 13 से 15 मार्च तक राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना 75 से 100 प्रतिशत तक है। शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है। आईएमडी के मुताबिक आज से 13 मार्च तक राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 13 से 16 मार्च तक राज्य में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी ने 13 और 14 मार्च को हरिद्वार और यूएस नगर छोड़ राज्य के शेष 11 जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी कर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert:आज से हफ्ते भर बारिश, 13 से 16 मार्च तक पूरे राज्य में बरसेंगे मेघ, वज्रपात का येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो