ED Raid: शराब घोटाला केस में आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के निवास स्थान पर ईडी की कार्रवाई हुई है। इसे लेकर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये कार्रवाई आज ही क्यों हुई, कौन सी ऐसी जानकारी इनकों रात में मिल गई कि आज कार्रवाई हुई है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के निवास सहित उनके करीबी सहयोगियों और लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल से संबंधित परिसरों पर छापे मारे। जांच में यह सामने आया है कि चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अवैध धन के लाभार्थियों में शामिल हैं।
बड़े-बड़े घोटाले हुए
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “…भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं…ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। जांच में उन्हें कोई साक्ष्य मिला होगा और उसके आधार पर ED ने जांच की कार्रवाई की है…अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो इसमें कोई डरने की या घबराने की बात नहीं होनी चाहिए…।