ED Raid: भूपेश बघेल के घर मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, देखें Video
ED Raid: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के निवास समेत अन्य ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। दिनभर जारी जांच के बाद अब रुपए गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है…
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई निवास सहित उनके करीबी सहयोगियों और लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल से संबंधित परिसरों पर छापे मार कार्रवाई की है। भूपेश बघेल के घर के बाद एक ओर जहां सुरक्षाकर्मी तैनात है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी विरोध में बैठे हुए हैं।
इस बीच ईडी की टीम ने रुपए गिनने के लिए मशीन मंगाई है। भारी भरकम मशीन को कर्मचारी भिलाई निवास सहित बंगले के अंदर लेकर गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि छानबीन की कार्रवाई अब पूरी होने वाली है। इसके कुछ देर बाद पता चल जाएगा कि भूपेश बघेल के घर ईडी की टीम को क्या मिला।
बता दें कि जांच में यह सामने आया है कि चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अवैध धन के लाभार्थियों में शामिल हैं। फिलहाल कार्रवाई में ईडी की टीम को हाथ में क्या मिला कुछ देर बात सब कुछ पता चल जाएगा। दूसरी ओर इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है।
हम डरने वाले नहीं..
ईडी की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। मैं यही कहूंगी कि हम डरने वालों में से नहीं हैं…डराने-धमकाने से राजनीति नहीं होती। ईडी को अपना काम करना है। हम कानून पर विश्वास करते हैं, उसका सम्मान करते हैं और कानून अपना काम करेगा।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “…भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं…ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। जांच में उन्हें कोई साक्ष्य मिला होगा और उसके आधार पर ED ने जांच की कार्रवाई की है…अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो इसमें कोई डरने की या घबराने की बात नहीं होनी चाहिए…।
Hindi News / Bhilai / ED Raid: भूपेश बघेल के घर मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, देखें Video