scriptWeather Forecast:होली पर बारिश करेगी सराबोर, 10 से 13 मार्च तक खराब रहेगा मौसम | Weather Forecast: Holi will be full of rain, weather will remain bad from 10 to 13 March | Patrika News
लखनऊ

Weather Forecast:होली पर बारिश करेगी सराबोर, 10 से 13 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

Weather Forecast:होली के रंग में बारिश भंग डाल सकती है। आईएमडी ने राज्य के विभिन्न जिलों में 10 से 13 मार्च तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। खासतौर पर 13 मार्च को राज्य के 12 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। होली के दौरान बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना रहेगी। इधर, आज से अगले 24 घंटे के भीतर राज्य के तीन जिलों में एवलांच के खतरे का भी अलर्ट जारी हुआ है।

लखनऊMar 07, 2025 / 03:54 pm

Naveen Bhatt

Rain alert has been issued during Holi

उत्तराखंड में 10 से 13 मार्च तक बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है

Weather Forecast:मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में हल्के पाले के कारण ठंड महसूस हो रही है। वहीं, दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में अब गर्मी का एहसास होने लगा है। मैदानी इलाकों में दिन के वक्त लोग हाफ शर्ट में भी घूमते नजर आ रहे हैं। इसी बीच आईएमडी ने आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आठ और नौ मार्च को पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रह सकता है। दस मार्च को उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जबकि 11 मार्च को उत्तरकाशी और चमोली में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश हो सकती है। मौसस विभाग ने 13 मार्च के यूएस नगर और हरिद्वार को छोड़ शेष सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश से होली के दौरान ठंड में बढ़ोत्तरी के भी आसार हैं।

तीन जिलों में एवलांच का खतरा

उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर एवलांच के खतरे का भी अलर्ट जारी हुआ है। रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने उत्तराखंड के तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी दी है। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में अगले 24 घंटे में 2950 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में एवलांच आ सकते हैं। इस संबंध में इन जिलों के डीएम को भी पत्र जारी किया गया है। एवलांच की आशंका को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बता दें कि पिछले दिनों चमोली जिले के माणा के पास एवलांच में 54 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News / Lucknow / Weather Forecast:होली पर बारिश करेगी सराबोर, 10 से 13 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो