कैटेगरी-वाइज पदों का विवरण
अनारक्षित (UR) – 7567 पद अनुसूचित जाति (SC) – 2762 पद अनुसूचित जनजाति (ST) – 1606 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 4521 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 1718 पद
विभागवार प्रमुख भर्तियां
डाक विभाग (संचार मंत्रालय के अधीन)
नॉन-टेक्निकल डाक सहायक /छंटाई सहायक (PA/SA) – 4159 पद – अनारक्षित – 1720 – SC – 604 – ST – 451 – OBC – 1003 – EWS – 381
रक्षा मंत्रालय (रक्षा लेखा महानियंत्रक – CGDA)
ऑडिटर – 1799 पद कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) – 1433 पद
वित्त मंत्रालय (CBIC और CBDT)
CBIC (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड) – निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) – 2664 पद – कर सहायक – 1620 पद CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) – कर सहायक – 2256 पद
CGL 2023 के मुकाबले अधिक पद
सीजीएल 2023 के तहत 7.5 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 24,74,030 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आपके बता दें कि उत्तर प्रदेश में, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए कुल 6,16,566 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, टियर-1 परीक्षा में उपस्थिति दर 54.45% रही, यानी लगभग 3,35,715 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।