सायरा बानो को दूसरी मर्तबा दायित्व
भाजपा सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाली काशीपुर की सायरा बानो को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार में भी सायरा को दायित्व सौंपा गया था। वहीं, अल्मोड़ा से पूरन चंद नैलवाल को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखंड परिषद, उत्तरकाशी से राम सुंदर नौटियाल को उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर से सायरा बानो को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, नैनीताल से रेनू अधिकारी को अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून से रजनी रावत को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, हरिद्वार से ओम प्रकाश जमदग्नि को उपाध्यक्ष उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, बागेश्वर से भूपेश उपाध्याय को उपाध्यक्ष उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद नियुक्त किया है। ये भी पढ़ें-
भतीजे पर दिल लगा बैठी चाची, पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग चली गई पांडे का भी बढ़ा कद
भाजपा ने देहरादून से कुलदीप कुमार को अध्यक्ष उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद, पौड़ी से ऋषि कंडवाल को उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद, अजय कोठियाल को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति, चम्पावत से श्याम नारायण पांडे को उपाध्यक्ष उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का दायित्व सौंपा है।