scriptसायरा बानो सहित 20 भाजपा नेता बने दर्जा मंत्री, दूसरी लिस्ट भी जल्द होगी जारी | 20 BJP leaders including Saira Bano became ministers of state, second list will also be released soon | Patrika News
लखनऊ

सायरा बानो सहित 20 भाजपा नेता बने दर्जा मंत्री, दूसरी लिस्ट भी जल्द होगी जारी

Responsibility To BJP Leaders:लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने 20 भाजपा नेताओं को दायित्व सौंप ही दिए हैं। इन नेताओं को विभिन्न आयोग और परिषदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दायित्व सौंपे जाने से भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है। एक और लिस्ट जल्द जारी होने वाली है, जिसमें कुछ बड़े पद भी शामिल होंगे।

लखनऊApr 02, 2025 / 07:47 am

Naveen Bhatt

The government has given responsibilities to 20 BJP leaders in Uttarakhand

पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड

Responsibility To BJP Leaders: तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर सुर्खियों में आईं सायरा बानो सहित 20 नेताओं को उत्तराखंड में धामी सरकार ने दायित्व सौंपे हैं। दरअसल, उत्तराखंड में लंबे समय से ध्रामी कार भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपने के लिए होमवर्क कर रही थी। देर रात सीएम पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति पर भाजपा ने 20 नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें विभिन्न परिषद, आयोग और समितियों में दायित्व सौंपे गए हैं। सीएम धामी ने दायित्व देकर दवाब कम किया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक सीएम ने चमोली जिले से हरक सिंह नेगी को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, रुद्रप्रयाग जिले से ऐश्वर्या रावत को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, अल्मोड़ा से गंगा बिष्ट को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, देहरादून से श्याम अग्रवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद, नैनीताल से शांति मेहरा को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, भगवत प्रसाद मकवाना को उपाध्यक्ष उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग, पिथौरागढ़ से हेमराज बिष्ट को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद, चमोली से रामचंद्र गौड़ को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही भाजपा दायित्वधारियों की एक और लिस्ट जारी करने वाली है, जिसमें आयोगों के अध्यक्षों के नाम भी शामिल होंगे।

सायरा बानो को दूसरी मर्तबा दायित्व

भाजपा सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाली काशीपुर की सायरा बानो को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार में भी सायरा को दायित्व सौंपा गया था। वहीं, अल्मोड़ा से पूरन चंद नैलवाल को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखंड परिषद, उत्तरकाशी से राम सुंदर नौटियाल को उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर से सायरा बानो को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, नैनीताल से रेनू अधिकारी को अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून से रजनी रावत को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, हरिद्वार से ओम प्रकाश जमदग्नि को उपाध्यक्ष उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, बागेश्वर से भूपेश उपाध्याय को उपाध्यक्ष उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें-भतीजे पर दिल लगा बैठी चाची, पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग चली गई

पांडे का भी बढ़ा कद

भाजपा ने देहरादून से कुलदीप कुमार को अध्यक्ष उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद, पौड़ी से ऋषि कंडवाल को उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद, अजय कोठियाल को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति, चम्पावत से श्याम नारायण पांडे को उपाध्यक्ष उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का दायित्व सौंपा है।

Hindi News / Lucknow / सायरा बानो सहित 20 भाजपा नेता बने दर्जा मंत्री, दूसरी लिस्ट भी जल्द होगी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो