चर्चा का विषय बना सीएम योगी का बयान
इन सभी चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री पद को लेकर जो इशारा किया है वो राजनीतिक विश्लेष्कों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएम योगी के इस बयान पर अलग-अलग एंगल और डिस्कोर्स तय किये जा रहे हैं।सीएम योगी ने क्या कहा ?

क्या निकाले जा रहे हैं मायने ?
ये बातें सीएम योगी ने तब कही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पहुंचे। इन दोनों घटनाओं को जोड़कर सोशल मीडिया पर सीएम योगी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। योगी के इस बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ इसे विनम्रता भरा जवाब मान रहे हैं, तो कुछ इसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को संकेत देने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं।विकासपुरुष के रूप में उभरें सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कद तेजी से बढ़ रहा है। बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ अब विकास पुरुष की छवि गढ़ने में लगे हैं। महाकुंभ का सफल आयोजन,धार्मिक पर्यटन से आर्थिक विकास की चर्चाओं के बीच उनकी सरकार उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है । यह भी पढ़ें