scriptUP Roadway Fare Hike: यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ा: जानिए नया किराया और कारण | UP Roadways Fare Hike: Increased Bus Ticket Prices for Prayagraj, Lucknow, and Gorakhpur Routes | Patrika News
लखनऊ

UP Roadway Fare Hike: यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ा: जानिए नया किराया और कारण

UP Roadway Fare: उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर महंगा हो गया है। टोल टैक्स बढ़ने के कारण वाराणसी से प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर जाने वाली बसों के किराए में 1 से 3 रुपये की वृद्धि हुई है। यह नया किराया मंगलवार से लागू हो गया है, जिससे यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

लखनऊApr 03, 2025 / 09:05 am

Ritesh Singh

टोल टैक्स वृद्धि के कारण रोडवेज बसों का सफर महंगा

टोल टैक्स वृद्धि के कारण रोडवेज बसों का सफर महंगा

UP Roadways Fare Hike Varanasi, Prayagraj and Lucknow: वाराणसी से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर समेत अन्य रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। टोल टैक्स में हुई वृद्धि के चलते उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने इन रूटों पर बस किराए में वृद्धि की है। यह बढ़ा हुआ किराया मंगलवार से लागू हो गया है।​
यह भी पढ़ें

यूपी के प्राथमिक विद्यालयों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग और वजह

किन रूटों पर कितना बढ़ा किराया

  • वाराणसी से प्रयागराज: साधारण बस का किराया 196 रुपये से बढ़कर 197 रुपये हो गया है।​
  • वाराणसी से गोरखपुर: साधारण बस का किराया 323 रुपये से बढ़कर 326 रुपये हो गया है।​
  • वाराणसी से लखनऊ: साधारण बस का किराया 422 रुपये से बढ़कर 424 रुपये हो गया है।​

आजमगढ़ रूट पर किराए में कोई वृद्धि नहीं

रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि आजमगढ़ रूट पर बस किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है।​

पिछले वर्ष भी हुई थी किराए में वृद्धि

गौरतलब है कि इससे पहले जून 2024 में भी यात्री किराए में वृद्धि की गई थी।​

लखनऊ, वाराणसी , प्रयागराज, गोरखपुर टोल टैक्स वृद्धि के कारण रोडवेज बसों का सफर महंगा

यात्रियों पर प्रभाव

वाराणसी परिक्षेत्र की 535 बसों से रोजाना लगभग दस हजार यात्री सफर करते हैं। किराए में हुई इस वृद्धि से इन यात्रियों को अब थोड़ा अधिक भुगतान करना होगा।​
यह भी पढ़ें

 IAS प्रमोशन में अड़चन: उत्तर प्रदेश के 27 PCS अफसरों के लिए डीपीसी बैठक में उठी आपत्ति

रोडवेज की अपील

UP Roadways Fare Hike
रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मामूली वृद्धि को समझें, क्योंकि यह टोल टैक्स में हुई वृद्धि के कारण आवश्यक हो गई थी। साथ ही, उन्होंने यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है। टोल टैक्स में वृद्धि के चलते वाराणसी से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर समेत अन्य रूटों पर रोडवेज बसों के किराए में मामूली वृद्धि की गई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले नए किराए की जानकारी प्राप्त करें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Hindi News / Lucknow / UP Roadway Fare Hike: यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ा: जानिए नया किराया और कारण

ट्रेंडिंग वीडियो