यह था मामला
जैसलमेर में गत दिनों से जारी मेसेनरी स्टोन रॉयल्टी विवाद 3 अप्रेल को तूल पकड़ गया था। सम मार्ग स्थित रॉयल्टी नाका पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई जनों के चोटें आईं। वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जैसलमेर विधायक के पुत्र भवानीसिंह के भी चोट आई और उनके वाहन को भी क्षति पहुंची। इसी दौरान सम मार्ग पर स्थापित रॉयल्टी नाके को किसी ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 26 जनों को दस्तयाब किया है। गत दिनों से यह मामला प्रदेश भर में चर्चा का सबब बना हुआ है। मामले की गंंभीरता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का दावा करता आ रहा है। गौरतलब है कि रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार यूनियन और रॉयल्टी ठेकेदार के बीच विवाद को लेकर जैसलमेर ठेकेदार एसोसिएशन ने ठेकेदार के खिलाफ जिला कलक्टर को पूर्व में ज्ञापन भी दिया था।निष्पक्षता से की जा रही जांच
रॉयल्टी ठेकेदार के भाई की ओर से दिए गए परिवाद पर सदर थाना में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। अब इसके आधार पर भी पुलिस अग्रिम अनुसंधान करेगी। पुलिस की ओर से इस मामले में पूर्णतया निष्पक्षता से जांच की जा रही है।- रूपसिंह इन्दा, सीओ सिटी, जैसलमेर