scriptरॉयल्टी विवाद : विधायक पुत्र और भाई-भतीजे के खिलाफ एफआइआर दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

रॉयल्टी विवाद : विधायक पुत्र और भाई-भतीजे के खिलाफ एफआइआर दर्ज

जैसलमेर में मेसेनरी स्टोन के रॉयल्टी विवाद को लेकर गत 3 तारीख को हुई हिंसक घटनाओं के मामले में अब सदर पुलिस थाना में रॉयल्टी ठेकेदार के भाई की तरफ से आइजी को दी गई शिकायत के आधार पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के पुत्र भवानीसिंह, भाई नखतसिंह और नखतसिंह के पुत्र गिरधरसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

जैसलमेरApr 07, 2025 / 09:18 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर में मेसेनरी स्टोन के रॉयल्टी विवाद को लेकर गत 3 तारीख को हुई हिंसक घटनाओं के मामले में अब सदर पुलिस थाना में रॉयल्टी ठेकेदार के भाई की तरफ से आइजी को दी गई शिकायत के आधार पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के पुत्र भवानीसिंह, भाई नखतसिंह और नखतसिंह के पुत्र गिरधरसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। सदर थाना में गत 6 तारीख की देर रात दर्ज एफआइआर में विक्रमङ्क्षसह पुत्र सज्जनङ्क्षसह निवासी जोधपुर ने बताया कि 3 अप्रेल को सुबह 15 गाडिय़ों में करीब 100 जनों को लेकर भवानीसिंह, नखतसिंह व गिरधरसिंह पर जानलेवा हमला करने, रॉयल्टी नाका जलाने और हजारों रुपए की लूट का आरोप लगाया। गौरतलब है कि विक्रमसिंह ने गत 3 तारीख को जोधपुर पुलिस आइजी को इस आशय की शिकायत दी थी। आइजी ने इसे जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को भिजवाया और उनके निर्देश पर सदर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 307, 326 (जी), 115 (2), 324 (2) में एफआइआर दर्ज की गई। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में भवानीसिंह की रिपोर्ट पर रॉयल्टी ठेकेदार शैतानसिंह सहित कुल 26 जनों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार उनमें से शैतानङ्क्षसह व 4 अन्य को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था, उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। जबकि शेष 21 जनों को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।

यह था मामला

जैसलमेर में गत दिनों से जारी मेसेनरी स्टोन रॉयल्टी विवाद 3 अप्रेल को तूल पकड़ गया था। सम मार्ग स्थित रॉयल्टी नाका पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई जनों के चोटें आईं। वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जैसलमेर विधायक के पुत्र भवानीसिंह के भी चोट आई और उनके वाहन को भी क्षति पहुंची। इसी दौरान सम मार्ग पर स्थापित रॉयल्टी नाके को किसी ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 26 जनों को दस्तयाब किया है। गत दिनों से यह मामला प्रदेश भर में चर्चा का सबब बना हुआ है। मामले की गंंभीरता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का दावा करता आ रहा है। गौरतलब है कि रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार यूनियन और रॉयल्टी ठेकेदार के बीच विवाद को लेकर जैसलमेर ठेकेदार एसोसिएशन ने ठेकेदार के खिलाफ जिला कलक्टर को पूर्व में ज्ञापन भी दिया था।

निष्पक्षता से की जा रही जांच

रॉयल्टी ठेकेदार के भाई की ओर से दिए गए परिवाद पर सदर थाना में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। अब इसके आधार पर भी पुलिस अग्रिम अनुसंधान करेगी। पुलिस की ओर से इस मामले में पूर्णतया निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
  • रूपसिंह इन्दा, सीओ सिटी, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / रॉयल्टी विवाद : विधायक पुत्र और भाई-भतीजे के खिलाफ एफआइआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो