scriptगुजरात परिवहन निगम की मोडासा से रामदेवरा के बीच सीधी बस सेवा शुरू | Patrika News
जैसलमेर

गुजरात परिवहन निगम की मोडासा से रामदेवरा के बीच सीधी बस सेवा शुरू

बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने के लिए गुजरात से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रामदेवरा पहुंचते हैं।

जैसलमेरApr 07, 2025 / 09:21 pm

Deepak Vyas

jsm
बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने के लिए गुजरात से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रामदेवरा पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पिछले लंबे समय से चल रही मांग के अनुरूप गुजरात परिवहन निगम की बस मोडासा से रामदेवरा के बीच सीधी शुरू की गई है।बस से सीधे रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन लाभ ले सकेंगे। गुजरात सरकार ने गत 5 अप्रैल को मोडासा से रामदेवरा के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले फेरे में ही दर्जनों लोगों ने इस बस में बैठकर अपना सफर शुरू किया।उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इस बस सेवा को शुरू करने के लिए वह सरकार से आग्रह कर रहे थे।

बस का रूट यह रहेगा :

बाबा रामदेव प्रचार परिषद गुजरात मोडासा के संयोजक मनु दास महाराज ने बताया कि यह बस मोडासा से प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी जो शामलाजी भीलोडा खेडब्रह्मा अंबाजी आबू रोड जोधपुर पोकरण होते हुए सुबह 7:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी ऐसे में अल सुबह यात्री रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन लाभ ले सकते हैं वह उसी दिन दर्शन करने के पश्चात वहां से प्रस्थान करके मोडासा के लिए वापस बस को पकड़ भी सकते हैं। पहली बार बस के रामदेवरा पहुंचने पर भाकर सिंह तंवर के द्वारा बस की पूजा अर्चना करके स्वागत किया गया। बस में साथ आए दशरथ भाई ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Hindi News / Jaisalmer / गुजरात परिवहन निगम की मोडासा से रामदेवरा के बीच सीधी बस सेवा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो