बस का रूट यह रहेगा :
बाबा रामदेव प्रचार परिषद गुजरात मोडासा के संयोजक मनु दास महाराज ने बताया कि यह बस मोडासा से प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी जो शामलाजी भीलोडा खेडब्रह्मा अंबाजी आबू रोड जोधपुर पोकरण होते हुए सुबह 7:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी ऐसे में अल सुबह यात्री रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन लाभ ले सकते हैं वह उसी दिन दर्शन करने के पश्चात वहां से प्रस्थान करके मोडासा के लिए वापस बस को पकड़ भी सकते हैं। पहली बार बस के रामदेवरा पहुंचने पर भाकर सिंह तंवर के द्वारा बस की पूजा अर्चना करके स्वागत किया गया। बस में साथ आए दशरथ भाई ने सभी का आभार ज्ञापित किया।