scriptरेगिस्तान में रामकुंडा: अध्यात्म, शिक्षा और आस्था की भूमि | Patrika News
जैसलमेर

रेगिस्तान में रामकुंडा: अध्यात्म, शिक्षा और आस्था की भूमि

सुनहरी रेत में रचा-बसा रामकुंडा, न केवल राम मंदिर का अति प्राचीन तीर्थ है, बल्कि यह पश्चिमी राजस्थान में वैदिक शिक्षा और वैष्णव परंपरा का गढ़ भी रहा है।

जैसलमेरApr 06, 2025 / 08:20 pm

Deepak Vyas

jsm news
सुनहरी रेत में रचा-बसा रामकुंडा, न केवल राम मंदिर का अति प्राचीन तीर्थ है, बल्कि यह पश्चिमी राजस्थान में वैदिक शिक्षा और वैष्णव परंपरा का गढ़ भी रहा है। 17वीं शताब्दी के उत्तराद्र्ध में योगानंदी द्वारपीठ के संत अनंतराम ने यहां गुरुकुल की स्थापना की थी। तत्कालीन महारावल अमरसिंह के राज्यकाल में स्थापित यह स्थान आज भी संत की तपस्या और शिक्षा परंपरा की जीवंत गवाही देता है। कहते हैं कि तब इस क्षेत्र में तांत्रिक सिद्धों का प्रभाव था, जिसे अनंतराम ने अपने तेज, ज्ञान और भक्ति से परास्त किया। उन्होंने गडीसर, डेडानसर और हनुमान चौराहा पर आश्रम बनाए, लेकिन गुरुकुल के लिए नदी किनारे एक स्थान चुना, जहां तुम्बी गाड़ते ही जल का सोता फूट पड़ा। वहीं रामकुंड बना- जहां 18 दिन की तपस्या के बल पर महारावल को 18 पुत्रों का आशीर्वाद मिला।

पूजनीय है ‘गुदड़ी’

रामकुंडा की चमत्कारी मानी जाने वाली ‘गूदड़ी’ आज भी आश्रम में पूजी जाती है, जिसे संत ने अपने तप की ऊर्जा प्रदान की थी। विक्रम संवत 1756 में महारानी मनसुखदे ने राममंदिर की नींव रखी, जो चार वर्षों में पूर्ण हुआ। यह क्षेत्र का प्रथम राम मंदिर माना जाता है। साथ ही चतुर्भुज विष्णु मंदिर, आवासीय पाठशालाएं, गोशाला और पठन-भवनों का निर्माण भी जनसहयोग से हुआ।
रामकुंडा को रियासतकाल में चार खडीनें दी गईं। पालीवालों के पलायन के बाद उनके वैष्णव मंदिर भी रामकुंडा के संरक्षण में कर दिए गए। सिंध के यात्रियों और व्यापारियों के लिए यह आश्रयस्थली रहा। सिंध के किलोडा मियां ने यहां दो मंजिला महल बनवाया, जिसमें अनंतराम की गूदड़ी, बाघम्बर और माला सुरक्षित हैं।

श्रद्धा और भक्ति का केंद्र

रामकुंडा ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष थिरपालदास वैष्णव बताते हैं कि हर साल चैत्र नवरात्र में अखंड रामायण पाठ, सत्संग और रामनवमी पर विशाल मेला होता है। विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति पूर्व राजघराने की ओर से होती रही है। रामकुंडा आज भी श्रद्धा, परंपरा और चमत्कारों का संगम बना हुआ है

Hindi News / Jaisalmer / रेगिस्तान में रामकुंडा: अध्यात्म, शिक्षा और आस्था की भूमि

ट्रेंडिंग वीडियो