scriptUS Vice President Jaipur Visit: ‘भारत में एक जीवंतता’ जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति, PM मोदी को बताया ‘टफ नेगोशिएटर’ | US Vice President Jaipur Visit US Vice President JD Vance said in Jaipur PM Modi is a tough negotiator | Patrika News
जयपुर

US Vice President Jaipur Visit: ‘भारत में एक जीवंतता’ जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति, PM मोदी को बताया ‘टफ नेगोशिएटर’

US Vice President Jaipur Visit: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को जयपुर में अपने दिलचस्प अंदाज से सबका ध्यान खींचा।

जयपुरApr 22, 2025 / 09:12 pm

Nirmal Pareek

US Vice President JD Vance

US Vice President JD Vance

US Vice President Jaipur Visit: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को जयपुर में अपने दिलचस्प अंदाज से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी हैं। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए वेंस ने न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की, बल्कि भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए जेडी वेंस ने कहा कि यह भारत की मेरी पहली यात्रा है, उस देश की, जहां मेरी पत्नी के माता-पिता का जन्म हुआ था। भारत की वास्तुकला, इतिहास और परंपराएं अद्भुत हैं। लेकिन उससे भी अधिक, भारत का भविष्य को लेकर जो नजरिया है, वह मुझे बहुत प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा इसी संतुलन से आती है—गौरवशाली अतीत और प्रगतिशील भविष्य।

भारत-अमेरिका संबंधों पर क्या कहा?

उपराष्ट्रपति वेंस ने अपने भाषण में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की साझा दृष्टि का परिणाम है कि दोनों देश आज एक मजबूत रोडमैप की दिशा में बढ़ रहे हैं। वेंस ने बताया कि फरवरी में ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई, खासकर ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ पृथ्वी पर किसी भी अन्य देश के साथ किए जाने वाले सैन्य अभ्यास से कहीं अधिक सैन्य अभ्यास करता है। महान चीजों के निर्माण और अत्याधुनिक तकनीकों का आविष्कार करने के लिए हम मिलकर काम कर सकते हैं, जिनकी आने वाले वर्षों में हमारे दोनों देशों को आवश्यकता होगी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि यह उचित है कि भारत इस साल क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे हित पूरी तरह से संरेखित हैं।

PM मोदी को बताया ‘टफ नेगोशिएटर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी चर्चा का जिक्र करते हुए वेंस ने कहा कि पीएम मोदी बेहद टफ नेगोशिएटर हैं। वे भारतीय इंडस्ट्री के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं और हर शर्त पर देशहित को प्राथमिकता देते हैं। वेंस ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत के साथ टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, डिफेंस, और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और विस्तार देना चाहता है।
उन्होंंने कहा कि मैंने कई देशों की यात्रा की है, जहां अक्सर एक नीरसता महसूस होती है, लोग एक जैसे बनने की कोशिश करते हैं, बाकी दुनिया की नकल करते हैं। लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। यहां एक अनूठी जीवंतता है, अनंत संभावनाओं का अहसास है। नए घर और इमारतें बन रही हैं, जीवन समृद्ध हो रहा है। भारतीय होने का गर्व और भविष्य के प्रति उत्साह यहां हर कदम पर झलकता है।

रामबाग पैलेस में रुक रहे हैं वेंस

बताते चलें कि वेंस का परिवार इस दौरान जयपुर के ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में ठहरा है। सोमवार को दिल्ली आगमन के बाद उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वेंस भारत दौरे पर चार दिन रहेंगे और इसके तहत वे भारत के अन्य हिस्सों में भी रणनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

परिवार के साथ आमेर किले की सैर

जयपुर यात्रा के दौरान वेंस अपने परिवार- पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ नजर आए। मंगलवार सुबह वे जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित आमेर किले पहुंचे। जीप से पहाड़ी चढ़ाई के बाद जैसे ही वे जलेब चौक पहुंचे, दो सजे-धजे हाथियों ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, घूमर, और कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर राजस्थानी मेहमाननवाजी का अनूठा परिचय दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस परिवार से भेंट की।

Hindi News / Jaipur / US Vice President Jaipur Visit: ‘भारत में एक जीवंतता’ जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति, PM मोदी को बताया ‘टफ नेगोशिएटर’

ट्रेंडिंग वीडियो