scriptJD Vance Jaipur Visit : जयपुर के मशहूर आमेर किले को देख अमरीकी उपराष्ट्रपति हुए रोमांचित, देखें तस्वीरें | JD Vance Jaipur Visit US Vice President Surprised to See Jaipur Famous Amer Fort See Photos | Patrika News
जयपुर

JD Vance Jaipur Visit : जयपुर के मशहूर आमेर किले को देख अमरीकी उपराष्ट्रपति हुए रोमांचित, देखें तस्वीरें

JD Vance Jaipur Visit : अमरीकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस व बच्चों के साथ जयपुर के मशहूर आमेर किले का भ्रमण किया। फोटो में देखें अमरीकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस का आमेर किले की यात्रा।

जयपुरApr 22, 2025 / 07:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

JD Vance Jaipur Visit US Vice President Surprised to See Jaipur Famous Amer Fort See Photos
JD Vance Jaipur Visit : संयुक्त राज्य अमरीका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी जयपुर यात्रा के दूसरे दिन ऐतिहासिक आमेर किले में भ्रमण किया। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जेडी वेंस को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही उनके सुखद प्रवास के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मौजूद थी। जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा एवं बच्चों के साथ आमेर महल में मानसिंह महल, शीशमहल, सुख निवास आदि ऐतिहासिक जगहों को देखा। इसके बाद जेडी वेंस आमेर फोर्ट से रामबाग पैलेस के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस एवं बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे थे।
JD Vance Jaipur Visit
अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस एवं बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे थे।
JD Vance Jaipur Visit
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार समेत जयपुर का आमेर किले में प्रवेश किया। किले को बेहद आश्चर्य चकित होकर देखते रहे।
JD Vance Jaipur Visit
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का आमेर फोर्ट में राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने उपराष्ट्रपति को बुके देकर वेलकम किया।
JD Vance Jaipur Visit
सीएम भजनलाल शर्मा ने जेडी वेंस के बेटे से भी हाथ मिलाया। अमेरिका की सेकेंड लेडी को डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुके दिए।
JD Vance Jaipur Visit
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ सीएम भजनलाल व अन्य।
us vice precident
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का आमेर के किले में ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ नाम की दो हथिनियों ने स्वागत किया। इन दोनों हथिनियों का राजपूत शैली में शृंगार किया गया। इन्हें 350 साल पुराने कीमती गहने पहनाए गए।
dance
राजस्थानी नृत्य करती हुई कलाकार।
us vice president
लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, कालबेलिया नृत्य और बांसुरी वादन कर राजस्थानी लोक कला का प्रदर्शन किया।

JD Vance Jaipur Visit
जयपुर के हवामहल के सामने से गुजरता अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का काफिला।
JD Vance Jaipur Visit
जयपुर में संगीनों के साए में है अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा व्यवस्था।

Hindi News / Jaipur / JD Vance Jaipur Visit : जयपुर के मशहूर आमेर किले को देख अमरीकी उपराष्ट्रपति हुए रोमांचित, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो