मृतक नीरज को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जयपुर एयरपोर्ट पर नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान सरकार के कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक रोहित बोहरा, रामकेश मीणा, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, कलेक्टर जितेंद्र सोनी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नीरज को श्रद्धांजलि दी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जैसे ही पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा गया, वहां मौजूद सभी लोगों ने भावुक होकर पुष्प अर्पित किए और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।
जयपुर के मॉडल टाउन इलाके में मातम
नीरज का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से मालवीय नगर के मॉडल टाउन स्थित उनके घर लाया गया। वहां पहले से ही परिजनों, मित्रों और समाज के लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। परिजनों के साथ भाई किशोर उधवानी, बहन शुभी अग्रवाल, मित्र फहाद मर्चेंट और पत्नी आयुषी भी वहां मौजूद रहे जिनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजनों ने बताया कि नीरज और आयुषी 21 अप्रैल को कश्मीर घूमने पहुंचे थे। अगले ही दिन 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में नीरज को गोलियों से छलनी कर दिया गया।
मुख्यमंत्री भी जाएंगे श्रद्धांजलि देने
जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नीरज के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने इससे पहले प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी उत्कल रंजन साहू, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। घटना पर नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि आतंकियों को ऐसा करारा जवाब मिलेगा, जो दुनिया को बता देगा कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का क्या अंजाम होता है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि यह हमला देश की एकता और शांति पर हमला है। हम शहीद नीरज के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
27 लोगों की मौत, देशभर में शोक की लहर
बताते चलें कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस बर्बर आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा के पर्यटक इस हमले में मारे गए। साथ ही नेपाल और UAE के नागरिक, और 2 स्थानीय लोग भी हमले के शिकार बने।