scriptKirodilal Meena: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक्शन मोड़ में, एक एईएन को किया एपीओ तो राशन डीलर को सस्पेंड | Kirodilal Meena: Minister Kirodilal Meena in action mode, one AEN was APOed and a ration dealer was suspended | Patrika News
जयपुर

Kirodilal Meena: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक्शन मोड़ में, एक एईएन को किया एपीओ तो राशन डीलर को सस्पेंड

Rajasthan news: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की कार्रवाई: एईएन को एपीओ और राशन डीलर पर गिरी गाज, किरोड़ीलाल मीणा की तिजारा में एक्शन, भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा।

जयपुरApr 23, 2025 / 09:49 pm

rajesh dixit

Ration Dealer Suspension: जयपुर। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर से एक्शन मोड़ में आ गए हैं। इस बार उन्होंने खैरथल जिले में एक एईएन को एपीओ कर दिया ​तो वहीं एक राशन डीलर को सस्पेंड करने के निर्देश जारी​ किए हैं।
खैरथल-तिजारा जिला प्रभारी मंत्री तथा कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को रीको गेस्ट हाउस, भिवाडी में बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों, व्यक्तिगत व सार्वजनिक लाभ की योजनाओं व जिले से सम्बंधित राज्य बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

इन पर गिरी गाज

पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने आकोली में किसान के साथ हुई घटना के बारे में अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित सहायक अभियंता को एपीओ कर जांच करवाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम अहीर भगोला के राशन डीलर के संबंध में अनियमिता की शिकायत पर राशन डीलर को सस्पेंड करने के निर्देश दिये।


यह भी पढ़ें

Give Up Campaign: अब भी है मौका, 30 अप्रेल तक हटा लीजिए अपात्रता से नाम, नहीं तो फिर इस तरह होगी वसूली

भिवाड़ी जल भराव समस्या से निपटने के लिए चर्चा

बैठक में डॉ. किरोड़ी लाल ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा दिए गए सुझावों ” वेस्ट टू एनर्जी” परियोजना और भिवाड़ी मास्टर ड्रेनेज प्लान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अब तक किए प्रयासों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में “वेस्ट टू एनर्जी मॉडल” के माध्यम से कचरे से बिजली और कंपोस्ट उत्पादन जैसी परियोजनाएं न केवल कचरा प्रबंधन का स्थायी समाधान बनेंगी बल्कि इससे क्षेत्र को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने भिवाड़ी जल भराव समस्या से निपटने हेतु मास्टर ड्रेनेज प्लान पर विस्तार से चर्चा भी की।

हीट वेव व लू-तापघात से बचाव के लिए रखे समुचित व्यवस्था

प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में हीट वेव व लू-तापघात से बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर सीएमएचओ को निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में हीट वेव मरीजों के लिए आरक्षित बैड, कूलर, पंखे, एसी, वाटर कूलर, ओरआरएस के पैकेट, दवाइयां इत्यादी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को हीट वेव व लू-तापघात से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में भवन रहित चिकित्सा संस्थानों की वस्तुस्थिति जानकर उनके भवन निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये।
डॉ. मीणा ने जिले में अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए खनिज अभियन्ता, वन विभाग व पुलिस के साथ राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। तिजारा विधायक ने संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया, जिस पर मंत्री ने सीएमएचओ को गवर्नमेंट हॉस्पिटल में प्रसव एंवसीजेरियन सुचारू रूप से करवने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के दोनों पुलिस अधीक्षकों से जिले में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति का फीडबैक लिया, समीक्षा की और दिशा—निर्देश दिए।

ग्रामीणों से लिया दूरभाष से कार्यों का फीडबैक

डॉ. मीणा ने बैठक के दौरान ट्रांसफॉर्मर बदलने की समय सीमा में कार्य होने या न होने की वस्तुस्थिति जानने के लिए ग्राम खरोला, खैरथल निवासी करण सिंह से फोन पर बातचीत की। जिसमें करण सिंह ले कार्य समय पर होने से पर संतुष्टि जाहिर की। कुसुम कंपोनेंट— बी योजना के संबंध में लाभार्थी किशनलाल से सब्सिडी के बारे में फीडबैक लिया, गांव तिगांवा के सरपंच से फोन पर बात कर जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की।

Hindi News / Jaipur / Kirodilal Meena: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक्शन मोड़ में, एक एईएन को किया एपीओ तो राशन डीलर को सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो