scriptHariyalo Rajasthan: 10 करोड़ पौधों का मिशन, जियो‑टैगिंग से होगी हर पौधे की पहरेदारी, अभियान में जुड़ेगा हर नागरिक | Mission of 10 crore plants, geo-tagging of each plant will be done so that they can be monitored | Patrika News
जयपुर

Hariyalo Rajasthan: 10 करोड़ पौधों का मिशन, जियो‑टैगिंग से होगी हर पौधे की पहरेदारी, अभियान में जुड़ेगा हर नागरिक

Environmental Campaign: बरसात से पहले पूरी तैयारियाँ: सचिवालय बैठक में तय हुआ कार्य‑रोडमैप, नवाचार और तकनीक का संगम: पेड़ों की सेहत अब मोबाइल ऐप पर।

जयपुरApr 23, 2025 / 09:29 pm

rajesh dixit

geo‑tagging: जयपुर। प्रदेश की वीरान ज़मीनें एक बार फिर हरियाली की दास्तान लिखने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हरियालो राजस्थान’ का बिगुल फूँक दिया है, जिसका लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025‑26 में दस करोड़ पौधे रोपना है। शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव अपरणा अरोरा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में तय हुआ कि मानसून के पहले ही समूची तैयारी मुकम्मल कर ली जाएगी—चाहे नर्सरियों में पौधों की अग्रिम व्यवस्था हो या जियो‑टैगिंग से निगरानी की चौकसी। सरकार का दावा है कि इस वृक्षारोपण को जनसहभागिता, तकनीक और नवाचार से जनांदोलन में बदला जाएगा, ताकि हर पौधा वृक्ष बनने तक सुरक्षित रहे।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ से प्रेरणा, मुख्यमंत्री ने दिया हरित राजस्थान का मंत्र

वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’अभियान से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में ‘हरियालों राजस्थान’अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य को हरित, स्वच्छ और जलवायु अनुकूल बनाना है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
 अरोरा बुधवार को शासन सचिवालय में ‘हरियालों राजस्थान’के तहत इस वर्ष किये जाने वाले वृक्षारोपण के कार्यों की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं,ताकि वृक्षारोपण के कार्य समयबद्ध एवं सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण को केवल एक लक्ष्य की पूर्ति न मानते हुए, प्रत्येक पौधे को वृक्ष बनने तक संरक्षण देने की जिम्मेदारी के साथ काम करें।

यह भी पढ़ें

Food Safety Campaign: राजस्थान में मिलावटखोरों पर बड़ा वार, 3 दिन में 9189 किलो खाद्य सामग्री नष्ट

जियो-टैगिंग से सुनिश्चित होगी निगरानी

उन्होंने कहा कि ‘हरियालो राजस्थान’मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लगाए गए प्रत्येक पौधे की जियो-टैगिंग की जाएगी,जिससे उनकी निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी समय रहते इस एप्लिकेशन का प्रशिक्षण प्राप्त करें।                           

नवाचार और तकनीक का हो अधिकतम उपयोग

वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि इस अभियान को नवाचार, आधुनिक तकनीकों और जनसहभागिता के माध्यम से जनांदोलन बनाया जाए। नदियों के किनारों, औद्योगिक क्षेत्रों में अपशिष्ट जल के आसपास, विद्यालयों, अस्पतालों तथा नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाए।

क्षेत्रीय अनुकूलता के अनुसार पौधों का चयन

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार जलवायु और मिट्टी की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए जीवित रहने की अधिक संभावना वाले पौधों का चयन किया जाए। साथ ही, पौधों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने के लिए नर्सरियों को भी अग्रिम रूप से तैयार किया जाए।
बैठक में बताया गया कि इस अभियान को जनसामान्य से जोड़ते हुए सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह महज एक सरकारी कार्यक्रम न रहकर जनांदोलन बने।

यह भी पढ़ें

Give Up Campaign: अब भी है मौका, 30 अप्रेल तक हटा लीजिए अपात्रता से नाम, नहीं तो फिर इस तरह होगी वसूली

Hindi News / Jaipur / Hariyalo Rajasthan: 10 करोड़ पौधों का मिशन, जियो‑टैगिंग से होगी हर पौधे की पहरेदारी, अभियान में जुड़ेगा हर नागरिक

ट्रेंडिंग वीडियो