देवनानी ने बुधवार को हमले में दिवंगत जयपुरवासी नीरज उधवानी सहित सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई। दूरभाष पर स्वर्गीय नीरज के चाचा दिनेश उधवानी से बातचीत में अध्यक्ष ने शोकसंतप्त परिवार का दुःख साझा करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य‑लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
देवनानी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का शत्रु है और ऐसे कृत्यों को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। “समूचा राष्ट्र एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़ा है। निहत्थे लोगों पर हमला कायरता का प्रतीक है, परंतु यह हमारे आत्मबल को नहीं तोड़ सकता,” उन्होंने जोड़ा। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकारों से आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई का आह्वान करते हुए आमजन से शांति बनाए रखने की अपील भी की।