वीरांगनाएं और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
कैंडल मार्च में शामिल वीरांगनाओं ने नीरज उधवानी और अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर मौजूद हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आतंकियों की इस करतूत को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह हमला भारत की ताकत को कमतर आंकने की नाकाम कोशिश है। हमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है, भारत इसका करारा जवाब देगा। विधायक ने इस पूरे हमले को सुनियोजित षड्यंत्र बताते हुए कहा कि जल्द ही पाकिस्तान भुखमरी और वैश्विक अलगाव की स्थिति में पहुंच जाएगा।
यह इस्लामिक जिहाद का हिस्सा- MLA
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जो कुछ कश्मीर में हुआ, वह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि इस्लामिक जिहाद की रणनीति का हिस्सा है, जो देश को बांटने और कश्मीर की शांति को भंग करने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि यह वही साजिश है जो पहले पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में देखी गई थी, लेकिन यह मोदी का भारत है, हम चुप नहीं बैठेंगे।
पहलगाम में जयपुर के नीरज की मौत
बात दें, पहलगाम के इस आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत हो गई। नीरज दुबई में एक प्रतिष्ठित कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। वह अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने भारत आए थे। शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी आयुषी और चार दोस्तों के साथ पहलगाम जाने का फैसला किया। लेकिन 22 अप्रैल की दोपहर उनका सफर आतंकी गोलियों के शोर में खत्म हो गया। उनके चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि हमें नीरज की पत्नी आयुषी से फोन आया, उसने बताया कि आतंकियों ने नीरज को गोली मार दी है। नीरज के घर, मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजिडेंसी में गहरा मातम पसरा है। उनकी मां और परिजन सदमे में हैं और सिर्फ एक सवाल कर रहे हैं- क्या हमारे बेटे की मौत का कोई हिसाब होगा?
27 लोगों की मौत, देशभर में शोक की लहर
बताते चलें कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस बर्बर आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा के पर्यटक इस हमले में मारे गए। साथ ही नेपाल और UAE के नागरिक, और 2 स्थानीय लोग भी हमले के शिकार बने।