scriptJD Vance Jaipur Visit : देर रात जयपुर पहुंचे अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, यह रहेगा कार्यक्रम | US Vice President JD Vance reached Jaipur late night | Patrika News
जयपुर

JD Vance Jaipur Visit : देर रात जयपुर पहुंचे अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, यह रहेगा कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति वेंस मंगलवार सुबह 9 बजे आमेर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी स्वागत कर अगवानी करेंगे।

जयपुरApr 21, 2025 / 10:28 pm

Rakesh Mishra

JD Vance Jaipur Visit
अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार देर रात करीब 10 बजे जयपुर पहुंच गए। इससे पहले यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पुलिस-प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने दिन में रिहर्सल किया। उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार सहित गुरुवार तक जयपुर ठहरने का कार्यक्रम है।
वे गुरुवार सुबह 6.30 बजे विशेष विमान से यहां से अमरीका लौट जाएंगे। इस दौरान मंगलवार शाम राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें राजस्थानी कलाकार संगीतमयी प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्हें राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराएंगे। उपराष्ट्रपति वेंस टैरिफ वॉर के बीच मंगलवार दोपहर यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमरीका ट्रेड सम्बन्धों पर संबोधन देंगे।

सीएम-डिप्टी सीएम करेंगे अगवानी

उपराष्ट्रपति वेंस मंगलवार सुबह 9 बजे आमेर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी स्वागत कर अगवानी करेंगे। वेंस परिवार सुबह 9 से 11.30 बजे तक आमेर, पन्ना मियां कुंड और अनोखी म्यूजियम का भ्रमण करेगा। उनके लिए भोजन की व्यवस्था आमेर में की जा रही है। वे दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और दोपहर 4 बजे बापस होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे।
यह वीडियो भी देखें

गुरुवार को लौटेंगे

बुधवार सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे और ताजमहल भ्रमण के बाद दोपहर 1:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौट आएंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी अगवानी करेंगी और वहां वे दोपहर का भोज लेंगे। गुरुवार सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से वे यहां से सीधे वॉशिंगटन डीसी लौट जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / JD Vance Jaipur Visit : देर रात जयपुर पहुंचे अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, यह रहेगा कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो