scriptPahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के पर्यटकों में ‘दहशत’, कश्मीर ट्रिप करा रहे हैं कैंसल | After the Pahalgam terror attack, Rajasthan tourists are cancelling their Kashmir trips | Patrika News
जयपुर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के पर्यटकों में ‘दहशत’, कश्मीर ट्रिप करा रहे हैं कैंसल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला, अब तक 27 पर्यटकों की मौत, राजस्थान से जम्मू-कश्मीर जाने वाले पर्यटकों में दहशत का माहौल।

जयपुरApr 23, 2025 / 08:55 pm

Rakesh Mishra

Pahalgam Attack
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद राजस्थान सहित देशभर में गुस्सा और आक्रोश है। इस आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हमले में जयपुर के मूल निवासी नीरज उधवानी (34) भी मारे गए हैं। वहीं अब कश्मीर यात्रा की तैयारी कर रहे राजस्थान के पर्यटकों में दहशत का माहौल है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान के पर्यटक वहां जाने से कतरा रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर ट्रिप की प्लानिंग कर चुके कई यात्रियों ने अपने टिकट भी कैंसिल करा लिए हैं। अजमेर में रेल मार्ग के जरिए जम्मू जाने वाले यात्रियों के टिकट कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग विंडो (पीआरएस) के जरिए बुक हुए टिकट को रद्द किया गया है। बुधवार को विंडो से 10 टिकट रद्द कराए गए। इनमें कुल 40 यात्री शामिल रहे। यह टिकट जम्मू व कश्मीर की ओर जाने वाले बताए गए हैं। जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन या एप के जरिए रद्द कराए जाने वाले टिकट इनसे अलग हैं।
Pahalgam Attack

पांच साल बाद फिर जाने की थी तैयारी

वहीं भीलवाड़ा के पथिकनगर के हिमांशु-अनुराधा शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं। वह बताते हैं कि छुट्टी मनाने पूर्व में कश्मीर जा चुके हैं। पांच साल बाद फिर कश्मीर जाने का प्रोग्राम बनाया था। एयर टिकट भी करा लिए थे, सभी जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पहलगाम की आंतकी घटना से सहम उठे हैं। अब कश्मीर यात्रा स्थगित कर दी है।
यह वीडियो भी देखें

रेलवे का टिकट करवा लिया था

आरके कॉलोनी निवासी निशा-अविनाश शर्मा बताते हैं कि गत वर्ष ही वह दाम्पत्य जीवन में बंधे हैं। मई के प्रथम सप्ताह में कश्मीर जाने के लिए रेलवे का टिकट कन्फर्म करवा रखा था, लेकिन पहलगाम में हुए हमले में सभी परिजन दहशत में है। कश्मीर जाने का इरादा उन्होंने अब छोड़ दिया है। उन्होंने आंतकी हमले को मानवता पर कंलक बताया है।

परिवार बोला, अब नहीं चलेंगे

शास्त्रीनगर की आंकाक्षा वर्मा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हमें भीतर तक हिला दिया है। हमारा परिवार वहां एक ट्रिप प्लान कर रहा था, लेकिन अब हमने डर के कारण उसे रद्द कर दिया है।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने किया आग्रह

इस बीच केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पहलगाम की आतंकी घटना के बाद एयरलाइंस, होटल और टूर ऑपरेटरों से बिना किसी परेशानी के पूर्ण रिफंड वापसी की अनुमति देने के लिए कहा है। शेखावत ने कहा कि कश्मीर में दुखद घटना के प्रकाश में, कई पर्यटक अपनी यात्रा योजनाओं पर फिर से विचार कर रहे हैं। शेखावत ने कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की है और एयरलाइंस, होटल और टूर ऑपरेटरों से आग्रह किया है कि वे बिना किसी परेशानी के पूर्ण रिफंड वापसी की अनुमति दें।

Hindi News / Jaipur / Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के पर्यटकों में ‘दहशत’, कश्मीर ट्रिप करा रहे हैं कैंसल

ट्रेंडिंग वीडियो