scriptJaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें | Bus operations at Narayan Singh Circle bus stand Jaipur will stop from April 1 | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

Jaipur News: आगरा और दिल्ली रूट पर जाने वाले यात्री ध्यान दें। जयपुर के नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर एक अप्रेल से बसों का संचालन बंद होने जा रहा है।

जयपुरMar 21, 2025 / 10:04 pm

Anil Prajapat

narayan-singh-circle-bus-stand
Jaipur News: जयपुर। नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर बसों का संचालन बंद होगा। एक अप्रेल से आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से होगा। गुरुवार को जेडीए में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) की बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया।
जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि एक अप्रेल से बसों का संचालन शुरू होगा। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोटरी सर्कल के पास भूमि से आगरा जाने वाली बसों का आवागमन होगा। वहीं, बजरी मंडी से दिल्ली की ओर जाने वाली बसों का संचालन शुरू होगा।

यों मिलेगी राहत

नारायण सिंह सर्कल पर दिनभर यातायात का दबाव रहता है। अजमेरी गेट से आने पर हमेशा जाम मिलता है। दिनभर 15 से 20 बसें मुख्य टोंक रोड पर खड़ी रहती हैं। बस स्टैंड शिफ्ट होने से अन्य वाहनों की आवाजाही आसान होगी। गोविंद मार्ग पर बसों की आवाजाही से न सिर्फ जाम रहता है, बल्कि व्यापार भी प्रभावित होता है। कई बार बसों की वजह से हादसे भी हो चुके हैं।

जाम से निजात के लिए भी जरूरी

शहर में जाम के पॉइंट्स बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर पत्रिका खबरें प्रकाशित करता रहा है। अगली कड़ी में रोडवेज को हीरापुरा बस टर्मिनल को शुरू करना चाहिए ताकि अजमेर की ओर जाने वाली बसें शहर में प्रवेश न करें। हीरापुरा बस टर्मिनल तैयार है, लेकिन अधिकारियों के लचर रवैए की वजह से इसे चालू नहीं किया जा सका है।

अभी ये हाल

दिल्ली रूट: 300 बसों की आवाजही होती है। इन बसों में करीब 11 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं।
आगरा रूट: 180 बसों का संचालन होता है। इन बसों में सात हजार से अधिक बसों का संचालन होता है।
(300 निजी बसों का भी संचालन होता है। 10 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है।)

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

राजस्थान पत्रिका ने बीते दिनों नारायण सिंह सर्कल से बस स्टैंड शिफ्ट करने का मामला प्रमुखता से उठाया था। बताया था कि इसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन सर्कल को किया जाएगा छोटा

-धोबी घाट सर्कल, दिल्ली रोड
-महर्षि परशुराम सर्कल, विद्याधर नगर
-मंदिर मोड़ सर्कल, विद्याधर नगर
-संजय सर्कल
-पोलो सर्कल
-शालीमार तिराहा
-अपेक्स सर्कल, मालवीय नगर
-रोटरी सर्कल, आगरा रोड

यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार ने दी छप्परफाड़ सौगातें, जानें नए जिलों को क्या-क्या मिला?

इन फैसलों पर लगी मुहर

बाहरी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए 16 मार्गों पर वाहनों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। नगरीय टेम्पो (8 से 10 सीटर) के 8 मार्गों पर चौपहिया वाहनों में बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही ई-रिक्शा स्टैंड के लिए स्थान तय किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

ट्रेंडिंग वीडियो