पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुंआ थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आपसी रंजिश, व्यवसायिक दुश्मनी और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। इस वारदात से अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। अस्पताल में दहशत, कर्मचारियों में भय का माहौल
अचानक हुई इस वारदात से अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों में खौफ का माहौल है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर बेहद सुनियोजित तरीके से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।