भाजपा का दावा: जनता के सुझावों पर आधारित होगा बजट
वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों-युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, कर्मचारियों और व्यापारियों-के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता दिल्ली को विकास के रास्ते पर ले जाना है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह जनता के सुझावों पर आधारित बजट होगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से पार्टी को दिल्ली की सत्ता मिली। उन्होंने कहा, हमारी सरकार दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
विपक्ष का हमला: चुनावी वादों को लेकर घेरेगी ‘आप’
विधानसभा में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाएगी और सड़कों पर भी आंदोलन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही है और चुनावी वादों को पूरा नहीं कर रही। उन्होंने कहा, भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने और होली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं दिया गया।
‘आप’ का आरोप: भाजपा लोकतंत्र पर कर रही हमला
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा में तानाशाही लागू कर दी है। उन्होंने कहा, जनता के मुद्दे उठाने वाले विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया जाता है, जबकि भाजपा के विधायकों को उनके गलत आचरण के बावजूद बचाया जाता है। यह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जवाबदेही से भागने नहीं दिया जाएगा और उनकी पार्टी इस मुद्दे को सदन के साथ-साथ सड़कों पर भी उठाएगी। बजट सत्र में हंगामे के आसार
बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की वित्तीय स्थिति का मुद्दा भी उठाएगी। पार्टी का दावा है कि पिछली ‘आप’ सरकार ने मुनाफे का बजट सौंपा था, इसके बावजूद भाजपा सरकार जनता को कोई लाभ नहीं दे पाई।
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, इस बजट सत्र में उनके विधायक भाजपा की नाकामियों को उजागर करेंगे और लोकतंत्र पर हमले का मुद्दा सदन में उठाएंगे। इससे साफ है कि बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे की पूरी संभावना है।