RSRTC Update : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की 102 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इन 102 पंचायतों में लोक परिवहन सेवा के तहत बस के लिए बांसवाड़ा आगार प्रबंधन ने 11 रूट भी निर्धारित कर लिए हैं। वित्तीय वर्ष से गांवों में इन बसों के संचालन के जतन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बरसों बाद गांवों में बस सेवा शुरू हो सकेगी। इसके लिए निजी बस संचालकों को जोड़ा जाएगा। संचालकों को बस संचालन के लिए प्रदत्त मार्गों पर संचालक का एकाधिकार प्राप्त होगा। खास बात यह है कि यात्री यह सेवा रोडवेज बस स्टैंड से ही प्राप्त कर सकेंगे।
आगार प्रबंधन के द्वारा निजी बस संचालकों को उक्त योजना से अवगत कराया जा रहा है। उक्त सेवा के तहत बस का संचालन करने के लिए इच्छुक बस संचालकों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।
संचालक कभी ले सकते हैं जानकारी
लोक परिवहन बस सेवा के तहत निजी बस संचालक बांसवाड़ा आगार पहुंच जानकारी ले सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। प्रदेश के सभी जिलों में बस का संचालन एक साथ नए वित्तीय वर्ष से शुरू किया जाएगा। सेवा शुरू करने के लिए प्रबं धन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मनीष जोशी, प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार
1- बसों में किराया 1.50 रुपए प्रति किमी की दर से लिया जाएगा 2- रोडवेज बसों में मिलने छूट इसमें भी लागू होगी 3- बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से होगा 4- सवारी को ईटीआईएम मशीन से टिकट मिलेगा 5- पूरा नियंत्रण रोडवेज प्रशासन का रहेगा। 6- बस 6 वर्ष से पुरानी नहीं चलाई जा सकेंगी। 7- इस बसों में रोडवेज के उडऩदस्ते चेकिंग कर सकेंगे 8- बसों पर ’राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से संचालित’ अंकित कराना होगा और निगम का लोगो भी लगवाना होगा 9- ग्रामीण बस सेवा में 22 सीटर बसें लगेंगी