ज्वैलरी शोरूम में पहुंचकर बदमाशों ने कस्टमर पर तान दी बंदूक, लूटे आधा किलो सोने के जेवर, बम फटने से मची अफरा-तफरी
Rajasthan Crime News: शाम 6:54 बजे धमाका हुआ, जिससे दुकान का शीशा टूट गया। इसके बाद दो बदमाश दुकान में घुसे और जेवरात लूटने लगे, जबकि एक आरोपी मुख्य दरवाजे पर था।
Bagru Jewellery Showroom Robbery: हथियारों से लैस होकर आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार शाम बगरू में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पिस्टल दिखाकर लुटेरे ज्वैलरी शोरूम से लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद बदमाश जाते समय कई जगह पेट्रोल बम भी फोड़ते हुए निकले, जिससे दहशत का माहौल हो गया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद दिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कराई। हालांकि देर रात तक लुटेरों का सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के मुताबिक बगरू के जुगल बाजार में मनमोहन शर्मा का राजेश्वरी ज्वैलर शोरूम है। तीन नकाबपोश बदमाश हाथ में पिस्टलनुमा हथियार लेकर मंगलवार शाम करीब सात बजे बाइक से आए और ज्वैलर मनमोहन के भांजों को बंधक बना लिया। गोली मारने की धमकी देकर एक बदमाश ने शोकेस में रखे जेवरात बैग में भरना शुरू किया। जब शोर मचाया तो बदमाशों ने पिस्टल दिखा उन्हें चुप करा दिया और जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने करीब आधा किलो से अधिक सोने के जेवर भरे और पिस्टल हाथों में लहराते हुए शोरूम से निकल गए। बताया जा रहा है कि बदमाश कुछ नकदी भी लेकर गए हैं।
शोरूम मालिक मनमोहन शर्मा (बागड़ा) ने बताया कि दुकान में उनके भांजे ग्राहकों को ज्वैलरी दिखा रहे थे। शाम 6:54 बजे धमाका हुआ, जिससे दुकान का शीशा टूट गया। इसके बाद दो बदमाश दुकान में घुसे और जेवरात लूटने लगे, जबकि एक आरोपी मुख्य दरवाजे पर था। बदमाश फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। बदमाशों ने दुकान में एक महिला व पुरुष पर पिस्टल तान दी तो वे जान बचाने की गुहार करते रहे। एक बदमाश दुकान के कांच तोड़कर गहने समेटने लगा। करीब दो मिनट तक बदमाश दुकान में रहे और वारदात को अंजाम दिया। शोर मचाने पर दुकान के सामने व्यापारी आए तो एक बदमाश ने उन्हें पिस्टल दिखाकर डराया, जिससे व्यापारी दहशत में आ गए। बदमाशों के पास एक बाइक थी, जिस पर वे फरार हो गए।
पेट्रोल बम फटने से अफरा-तफरी
जेवरात समेटने के बाद बदमाशों ने पेट्रोल बम से कई जगह विस्फोट किए, ताकि लोग पीछा ना कर सकें। उधर बम फटने से आसपास के व्यापारी भी दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई। घटना का पता चलते ही व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और पुलिस को सूचना दी। बाद में अति. पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक सिंघल, एसीपी हेमेन्द्र शर्मा, बगरू थानाधिकारी दिनेश शर्मा सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन सुराग नहीं मिला। पुलिस अब पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।