‘थैंक्यू पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद युवक ने किया पोस्ट, पुलिस ने नौशाद को किया गिरफ्तार
Pahalgam Terror Attack Post: पुलिस ने आंतकियों और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समर्थन में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। युवक ने विवादित पोस्ट में थैंक्यू पाकिस्तान, थैंख्यू लश्कर-ए-तैयबा लिखा था। मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है।
युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का समर्थन करते हुए लिखा- थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा। हम और खुश होते अगर आप RSS, BJP, बजरंग दल और मीडिया को टार्गेट करते।
BJP नेता ने की थी शिकायत
बता दें कि युवक की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं इस मामले में बीजेपी नेता सीपी सिंह ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
युवक को किया गिरफ्तार
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयतारी ने कहा कि युवक ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है,कांग्रेस के इसी मानसिकता ने आज देश में नफ़रत का पौधा अंकुरित कर दिया है। भारत सनातन धर्म के कारण ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है। भारत माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मज़बूत व कामयाब है और होगा ही, आतंकवादी व उनके संरक्षक मारे जाएँगे,भारत के बाहर बैठे दुश्मन और मुसलमानों को भड़काने वाले देश के अंदर के दुश्मन नेस्तनाबूद होंगे।