script5 साल की उम्र में पिता की मौत… मां ने किया लालन-पालन, पाटन के धर्मसिंह ने ट्रेनिंग के साथ क्रैक किया UPSC एग्जाम | Dharamsingh Meena of Patan got 549th rank in All India in UPSC exam result | Patrika News
जयपुर

5 साल की उम्र में पिता की मौत… मां ने किया लालन-पालन, पाटन के धर्मसिंह ने ट्रेनिंग के साथ क्रैक किया UPSC एग्जाम

UPSC RESULT 2024: बस्सी के निकटवर्ती बांसखोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन निवासी धर्मसिंह मीना ने यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया में 549वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

जयपुरApr 23, 2025 / 03:44 pm

Anil Prajapat

Dharam-Singh-Meena
जयपुर। बस्सी के निकटवर्ती बांसखोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन निवासी धर्मसिंह मीना ने यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया में 549वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 5 साल की उम्र में ही धर्मसिंह के पिता रामस्वरूप मीना की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
इसके बाद मां मन्नी देवी ने दौसा बैंक में अनुकंपा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी करते हुए अपने दोनों बेटों का लालन-पालन कर उन्हें योग्य बनाया। धर्मसिंह ने कक्षा 8 तक पाटन गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की। इसके बाद आगे की पढ़ाई जयपुर में की।

पहली बार 2023 में पास की यूपीएससी

धर्मसिंह का 2023 में भी यूपीएससी में आईएफएस के रूप में चयन हुआ। वर्तमान में उनकी नागपुर में ट्रेनिंग भी चल रही है। लेकिन उनका लक्ष्य प्रॉपर सिविल सर्विसेज में जाना था।
यह भी पढ़ें

23 साल की उम्र में IPS बनने वाले निखिल ने कर दिया कमाल, दूसरी बार पास की UPSC, पढ़ें Success Story

फिर दी परीक्षा और लक्ष्य किया हासिल

उन्होंने फिर से परीक्षा दी और अपने लक्ष्य को हासिल किया। 28 वर्षीय धर्मसिंह के छोटे भाई भी इनकम टैक्स में असिस्टेंट आफिसर के पद पर कार्यरत है। धर्मसिंह ने अपनी सफलता का श्रेय मां मन्नी देवी को दिया।

Hindi News / Jaipur / 5 साल की उम्र में पिता की मौत… मां ने किया लालन-पालन, पाटन के धर्मसिंह ने ट्रेनिंग के साथ क्रैक किया UPSC एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो