शुक्र 02 मार्च को होंगे वक्री (March Grah Gochar Shukra Vakri)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार सुखों के कारक शुक्र ग्रह 02 मार्च को सुबह 06:02 बजे मीन राशि में वक्री होंगे। यह गोचर मीन राशि वालों के लिए प्रतिकूल प्रभाव देने वाला रहेगा।जातक के वैभव ऐश्वर्य, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। लाइफ पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समय को धैर्यपूर्वक निकालें। शुक्रवार के दिन सफेद रंग की मिठाई का भोग लक्ष्मी माता को लगाकर छोटी कन्याओं को दान करें।
सूर्य का मीन में गोचर (March Grah Gochar Surya Rashi Parivartan Effect)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य देव 14 मार्च को संध्याकाल 06: 34 बजे अपने मित्र ग्रह बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे। सूर्य का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए अत्यधिक लाभदायक रहने वाला है।इस समय सरकारी नौकरी अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर लोगों को सफलता मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में जिन जातकों का काम रूका हुआ है, वह काम पूरा हो सकता है। जातक का आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। समाज में मान सम्मान, ख्याति प्राप्त होगी। राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
बुध 15 मार्च को होंगे वक्री (Budh Vakra March Grah Gochar)
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मीन राशि में 15 मार्च को दोपहर 12:20 पर वक्री होंगे और 7 अप्रैल को दोपहर 4:39 पर मार्गी होंगे। इस दौरान मीन राशि के जातक को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। ये जातक भ्रमित रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता में कमी आएगी।
बुद्धि और विवेक का तालमेल नहीं बनेगा। जातक को व्यापार-व्यवसाय में हानि हो सकती है। सतर्क रहें। गृह क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही छोटे भाई बहन से लड़ाई या विवाद हो सकता है। जातक का दिमाग पढ़ाई-लिखाई में नहीं रहेगा। मन भय, नकारात्मक विचारों से ग्रस्त हो सकता है।
19 मार्च को अस्त होंगे बुध ग्रह (Budh Asta March Grah Gochar)
डॉ. अनीष व्यास के अनुसार बुध ग्रह 19 मार्च को सुबह 5:54 पर अस्त होंगे और 1 अप्रैल को सुबह 8:37 पर उदय होंगे। यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। जातक इस अवधि में तनाव ग्रस्त महसूस करेंगे जो जातक नौकरी से जुड़े हैं, उन पर बोझ बढ़ सकता है।व्यापार-व्यवसाय में भी नकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। जातक इस अवधि में अत्यधिक खर्च कर सकता है। सलाह दी जाती है कि जरूरत होने पर ही पैसे खर्च करें। आर्थिक दृष्टि से यह समय अच्छा नहीं रहेगा। href="https://www.patrika.com/health-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">जातक को पेट दर्द का भी सामना करना पड़ सकता है। प्रतिदिन गणेश जी पर दूर्वा चढ़ाएं और गणेश अथर्वशीर्ष का नियमित पाठ करें।
शनि का मीन राशि में गोचर (Shani Gochar Effect)
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार न्याय के देवता शनिदेव 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है, जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में सफलता प्राप्त हो सकती है।व्यापार-व्यवसाय में कोई नया आइडिया या प्रभावशाली योजना बना सकते हैं। इस अवधि में विदेश से धन लाभ हो सकता है। जातक को सलाह दी जाती है कि इस अवधि में शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें और अन्य प्रलोभन वाली चीजों से भी बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। इस अवधि में कोई निकट का व्यक्ति धोखा दे सकता है। सतर्क रहें। प्रतिदिन सूर्यास्त के पश्चात शनि चालीसा का पाठ करें।