महाकुंभ से लौट रहे थे कैम्पियरगंज के श्रद्धालु, खड़े ट्रक से टकराई वैन
गोरखपुर के कैम्पियरगंज इलाके के मछलीगांव मंगरहिया के छह श्रद्धालु शनिवार को वैन से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। रविवार को संगम में स्नान और पूजा-पाठ करने के बाद वे रात में वापस लौट रहे थे। करीब 4 बजे जब उनकी वैन गगहा इलाके में गोबरहिया मोड़ के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा भेजा गया, वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।अस्पताल में सत्यम और राजकुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, धर्मेंद्र और आरव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।