गोरखनाथ मंदिर में ही स्थापित किया गया था कंट्रोल रूम
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास के चलते महाकुंभ स्नान की मॉनिटरिंग के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लाइव टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देश दिए। मंगलवार को भी सीएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देते रहे।
सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि बिना किसी विघ्न के महाकुंभ का अंतिम स्नान भी सकुशल पूर्ण किया का सके।