scriptमहाकुंभ व्यवस्था की कंट्रोल रूम से पल पल निगरानी करते रहे CM योगी, देते रहे अधिकारियों को निर्देश | CM Yogi kept monitoring the Maha Kumbh arrangements every moment and kept giving instructions to the officials | Patrika News
गोरखपुर

महाकुंभ व्यवस्था की कंट्रोल रूम से पल पल निगरानी करते रहे CM योगी, देते रहे अधिकारियों को निर्देश

गोरखपुर प्रवास के चलते सीएम योगी के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनिटरिंग करते नजर आए। TV पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा।

गोरखपुरFeb 26, 2025 / 01:48 pm

anoop shukla

महाशिवरात्रि महापर्व के अंतिम स्नान पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही प्रयागराज में व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करने में जुट गए। CM सुबह के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

संगम तट पर आस्था की डुबकी, उमड़ा श्रद्धालुओं का महा सैलाब, महाशिवरात्रि पर घाट हुए फुल

गोरखनाथ मंदिर में ही स्थापित किया गया था कंट्रोल रूम

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास के चलते महाकुंभ स्नान की मॉनिटरिंग के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लाइव टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देश दिए। मंगलवार को भी सीएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देते रहे।

सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि बिना किसी विघ्न के महाकुंभ का अंतिम स्नान भी सकुशल पूर्ण किया का सके।

Hindi News / Gorakhpur / महाकुंभ व्यवस्था की कंट्रोल रूम से पल पल निगरानी करते रहे CM योगी, देते रहे अधिकारियों को निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो