scriptपुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात लुटेरे तोता का भाई कोइल, सात साथियों संग पुलिस ने दबोचा | Patrika News
गोरखपुर

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात लुटेरे तोता का भाई कोइल, सात साथियों संग पुलिस ने दबोचा

मंगलवार को गोरखपुर में कैंट पुलिस और रामगढ़ताल पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर दो बदमाशों को घायल कर उनके कई साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कारवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

गोरखपुरFeb 26, 2025 / 10:35 am

anoop shukla

गोरखपुर में मंगलवार की देर रात ताबड़तोड़ दो एनकाउंटर हुए। रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में जहां दिसंबर माह में पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर फरार चल रहे पंद्रह हजार के इनामी आकाश साहनी एनकाउंटर में घायल हुआ वहीं कैंट पुलिस ने एक बदमाश शफीक शेख उर्फ कोईल को एनकाउंटर के बाद सात साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोईल का भाई तोता भी लुटेरा है और वह जेल में बंद है। कोईल के साथ ही उसके तीन सगे भाई भी गिरफ्तार हुए हैं। गीडा थानाक्षेत्र के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी शफीक शेख उर्फ कोइल के पैर में गोली लगी है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें

“मैं खुश हूं, पापा परेशान न करें” – दानिया ने सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी से रचाई शादी

वाहन चेकिंग के दौरान कैंट पुलिस पर बदमाशों ने किया था फायरिंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग 12 बजे रामगढ़ताल रिंग रोड पर कैंट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर संदिग्ध युवक पुलिस खड़ी देख भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो वे फायरिंग शुरू कर दिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह गिर गया। बाकी बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया। उनकी पहचान गीडा के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी रमजान शेख, अली जान उर्फ छोटू व जान मोहम्मद के रूप में हुई है। ये तीनों शफीक शेख उर्फ कोइल के सगे भाई हैं। इसके अतिरिक्त सहजनवा के नितीश उर्फ शुभम, विकास सिंह व अरुण कुमार को भी पकड़ा गया है।

कोईल का भाई तोता पहले से ही जेल में है

पुलिस ने बदमाशों के पास से 27 मोबाइल, अवैध असलहा एवं चोरी की दो पल्सर बाइक बरामद हुई है। ये बदमाश बाइक चुराकर मोबाइल छिनैती एवं लूट की घटना को अंजाम देते थे। घायल शफीक शेख पर पहले से कई केस दर्ज हैं। गिरोह का सरगना शफीक शेख उर्फ कोइल है। कैंट थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोईल का भाई तोता मोबाइल चोरी के मामले में पहले से ही जेल में है।

Hindi News / Gorakhpur / पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात लुटेरे तोता का भाई कोइल, सात साथियों संग पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो