scriptखरमास खत्म होते ही आसान हो जाएगा गोरखपुर से लखनऊ का सफर, डेढ़ घंटे समय की होगी बचत | Patrika News
गोरखपुर

खरमास खत्म होते ही आसान हो जाएगा गोरखपुर से लखनऊ का सफर, डेढ़ घंटे समय की होगी बचत

गोरखपुरवासियों को खरमास बाद जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब लखनऊ जाने में यात्रियों को डेढ़ घंटे समय की बचत होगी और यात्रा भी आरामदायक बनेगी। यह लिंक एक्सप्रेस वे आगे जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से मिल जाएगी।

गोरखपुरMar 19, 2025 / 12:29 pm

anoop shukla

गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ते ही लखनऊ का सफर और आसान हो जाएगा, लगभग डेढ़ घंटे तक के समय की होगी बचत। ऐसी संभावना है कि 13 अप्रैल को खरमास खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका लोकार्पण हो जाए।
यह भी पढ़ें

10 लाख रुपये प्रतिदिन जुर्माना! जेवर एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी पर क्यों भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ?

91.35 किलोमीटर लंबा है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे 91.35 किलोमीटर लंबा है इस एक्सप्रेस-वे के जरिए गोरखपुर से लखनऊ का सफर और आसान होगा। यह एक्सप्रेस चार लेन का है। गोरखपुर बाईपास स्थित जैतपुर गांव से शुरू होकर यह आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रा का समय करीब 1.5 घंटे कम हो जाएगा। साथ ही, ट्रैफिक जाम से बचने के साथ ईंधन की भी बचत होगी।

अधिशासी अभियंता, UPEDA

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEDA )के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने बताया कि फोरलेन रोड, इंटरचेंज और टोल प्लाजा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इंटरचेंज पूरी तरह तैयार है, सरयू नदी की धारा मोड़ने के लिए जियो टेक्सटाइल ट्यूब का कार्य भी पूरा हो चुका है। केवल सिकरीगंज – बेलघाट मार्ग पर 600 मीटर का ओवर पास बनना बाकी है। ओवरपास का कार्य तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद शुरू होगा। उद्घाटन के बाद यह पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / खरमास खत्म होते ही आसान हो जाएगा गोरखपुर से लखनऊ का सफर, डेढ़ घंटे समय की होगी बचत

ट्रेंडिंग वीडियो