scriptगोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में ABVP का हल्ला बोल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में ABVP का हल्ला बोल

गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवं संबंधित महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं पर ABVP लगातार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन को सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

गोरखपुरFeb 25, 2025 / 07:04 pm

anoop shukla

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व घोर अनियमितता के विरोध व उनसे सम्बंधित दोषियों पर कार्यवाही को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और 10 सूत्रीय ज्ञापन कुलपति को सौंपा।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर

सात दिनों का ABVP ने दिया अल्टीमेटम

ABVP ने सात दिन का समय देकर ये चेतावनी दी कि अगर निश्चित समय पर सम्बंधित दोषियों पर कार्यवाही और विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन को बाध्य होगी तथा आगामी प्रस्तावित राजयपाल के कार्यक्रम का विरोध करेगी।

इन समस्याओं पर ABVP ने घेरा

ABVP के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में होने वाली अनियमितताओं, शैक्षिक शुल्क में अत्यधिक वृद्धि, और छात्रों के अधिकारों की लगातार उपेक्षा पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण पर विद्यार्थियों के हितों को गंभीरता से ना लेने, विश्वविद्यालय द्वारा नामित एजेन्सी के लापरवाही, नाथ चन्द्रावत छात्रावास में छात्रों की जगह PAC पिछले कई वर्षों से रह रही है, गोरखपुर विश्वविद्यालय के किसी भी संकाय में पेयजल की सुचारु व्यवस्था नहीं है तथा विश्वविद्यालय व सम्बंधित सभी महाविद्यालयों में चौपट शिक्षा व्यवस्था के विषयों को लेकर घेरा।

मयंक राय, प्रांत मंत्री

ABVP प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक पारदर्शिता में भारी कमी है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विगत 4 वर्षों से विश्वविद्यालय के प्रमुख एनसी छात्रावास से विद्यार्थियों को निकाल कर पीएसी को दे दिया है, साथ ही विश्वविद्यालय की परीक्षा एजेंसी (ऑनलाइन सेल) द्वारा जानबूझकर अंकपत्रों में त्रुटि कर के अवैध वसूली की जारी है जो शर्मनाक है, जिसपर अविलंब कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

मांगे पूरी न होने पर होगा उग्र विरोध प्रदर्शन

ABVP गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में ना ही छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण है,ना ही उचित मूल्यांकन व्यवस्था और ना ही पारदर्शी प्रशासनिक ढांचा। यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में छात्र हितों की रक्षा के लिए आयोजित किया गया है और यदि ABVP की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो और उग्र रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

निखिल राय, इकाई मंत्री

ABVP गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई मंत्री निखिल राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का भविष्य संकट में है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के हितों की अनदेखी कर रहा है और शिक्षा के नाम पर एक बड़ी लूट मचाई जा रही है। हम इस भ्रष्टाचार का डटकर विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए।

इनकी रही उपस्थिति

उक्त अवसर पर प्रान्त सह मंत्री अर्पित कसौधन, निखिल गुप्ता,ओमकार मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, संपदा द्विवेदी, शुभम गोविन्द राव,शिवेंद्र ध्वज सिंह दिव्या पांडेय, प्रिया मिश्रा, रमेश सिंह, सम्पदा द्विवेदी,आदित्य प्रताप सिंह, दीपक पांडेय, सात्विक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में ABVP का हल्ला बोल

ट्रेंडिंग वीडियो