SSC CGL: ऐसे भर सकते हैं प्रेफरेंस फॉर्म?
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन ऑप्शन पर जाकर लॉगिन कर लें।
“Candidate Login” सेक्शन में जाकर अपनी डिटेल्स भरें।
“My Application” टैब में जाएं और पदों/विभागों की प्राथमिकता दर्ज करें। यह खबर पढ़ें:- REET Exam 2025: रीट परीक्षा में भूलकर भी ना ले जाएं ये सामान वर्ना टूट जाएगा अध्यापक बनने का सपना, जान लें ड्रेस कोड
SSC CGL 2024 Final Vacancy: कुल 18,174 पदों पर होगी भर्ती
SSC ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18,174 पदों के लिए अंतिम वैकेंसी डिटेल जारी कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसमें कुछ प्रमुख भर्तियां कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (CSS में ASO) के1,433 पद और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट/ASO के 73 पद शामिल हैं।
SSC CGL 2024: परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल
SSC CGL 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 24 जून 2024 को जारी किया गया था। इसके तहत टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 5 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए टियर-2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित हुई थी। फाइनल रिजल्ट जारी होने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए पदों और विभागों की प्राथमिकता भरना अनिवार्य है।