scriptRajasthan Driver Bharti 2025: राजस्थान में वाहन चालक के लिए निकली बंपर भर्ती, 2756 पदों पर होगी भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता | Rajasthan Driver Bharti 2025 Bumper recruitment for vehicle driver in Rajasthan 2756 posts will be recruited | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan Driver Bharti 2025: राजस्थान में वाहन चालक के लिए निकली बंपर भर्ती, 2756 पदों पर होगी भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

Sarkari Naukri: इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तीन वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है।

जयपुरFeb 27, 2025 / 07:29 pm

Anurag Animesh

Rajasthan Driver Bharti 2025

Rajasthan Driver Bharti 2025

Rajasthan Driver Bharti 2025: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका राजस्थान सरकार लेकर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वाहन चालक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 27 फरवरी 2025 यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च 2025 तय की गई है। इसके बाद
यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

Rajasthan Driver Bharti 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तीन वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवार को हल्के और भारी वाहन चलाने में दक्ष होना चाहिए। दृष्टि क्षमता (चश्मे सहित या बिना चश्मे के) 6/6 होनी चाहिए। साथ ही सड़क किनारे वाहन की मरम्मत और संचालन से संबंधित आवश्यक ज्ञान होना चाहिए।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: रीट परीक्षा से पहले जान लें ये 10 जरुरी नियम, पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित

Sarkari Naukri: जान लें अन्य योग्यताएं


उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर गणना की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत वेतन मिलेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी तारीख, योग्यता सहित अन्य जानकारियां

Sarkari Bharti: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Rajasthan Driver Bharti 2025

Hindi News / Education News / Rajasthan Driver Bharti 2025: राजस्थान में वाहन चालक के लिए निकली बंपर भर्ती, 2756 पदों पर होगी भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो