scriptSSC GD Constable Scorecard 2025: एसएससी जीडी स्कोरकार्ड हुआ जारी, इस लिंक से ऐसे करें डाउनलोड | SSC GD Constable Answer Key 2025 SSC GD answer key released on ssc.nic.in | Patrika News
शिक्षा

SSC GD Constable Scorecard 2025: एसएससी जीडी स्कोरकार्ड हुआ जारी, इस लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

आज 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसे देखा जा सकता है।

भारतFeb 27, 2025 / 07:57 pm

Anurag Animesh

SSC GD Constable Answer Key 2025

SSC GD Constable Answer Key 2025

SSC से जुड़ा अहम अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। अब आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के अंक अपलोड कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे, वे अपने यूजरनेम और पासवर्ड (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) के जरिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करके रिजल्ट/मार्क्स टैब से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। यह सुविधा 27 फरवरी 2025 (शाम 06:00 बजे) से 13 मार्च 2025 (शाम 06:00 बजे) तक रहेगी।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी तारीख, योग्यता सहित अन्य जानकारियां

SSC GD Constable Scorecard 2025: SSC ने जारी किया आधिकारिक नोटिस


SSC ने अपने नोटिस में बताया है कि “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम 13 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था। अब आयोग ने उन सभी अभ्यर्थियों के अंतिम अंक जारी किए हैं, जिन्होंने PST/PET और DV/DME/RME प्रक्रिया में भाग लिया था।”
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: रीट परीक्षा से पहले जान लें ये 10 जरुरी नियम, पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित

SSC GD Constable Scorecard: ऐसे कर सकते हैं स्कोरकार्ड डाउनलोड


स्कोरकार्ड के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यूजरनेम और पासवर्ड (पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें।


रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करें।


स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा।


अपने अंक ध्यान से चेक करें।


डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट निकाल लें।
यह ध्यान रखें कि स्कोरकार्ड 13 मार्च 2025 के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेगा। जो अभ्यर्थी स्कोरकार्ड देखना चाहते हैं, उन्हें समय सीमा के भीतर इसे डाउनलोड कर लेना चाहिए।

यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

Hindi News / Education News / SSC GD Constable Scorecard 2025: एसएससी जीडी स्कोरकार्ड हुआ जारी, इस लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो