scriptNEET Exam: नीट क्वालीफाइड छात्रों को मिलेंगे 30 लाख रुपए, इस नियम के तहत दिए जाएंगे राशि | NEET Exam: NEET qualified students will get 30 lakh rupees | Patrika News
रायपुर

NEET Exam: नीट क्वालीफाइड छात्रों को मिलेंगे 30 लाख रुपए, इस नियम के तहत दिए जाएंगे राशि

NEET Exam: छात्रों को राशि वितरण के लिए 27 फरवरी को नेहरू मेडिकल कॉलेज में शिविर लगाया जाएगा। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग व बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे

रायपुरFeb 27, 2025 / 05:23 pm

चंदू निर्मलकर

NEET PG 2025
NEET Exam: मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में ऑनलाइन पंजीयन कराए सैकड़ों नीट क्वालीफाइड छात्रों की सुरक्षा निधि के 30 लाख रुपए नहीं मिले हैं। छात्रों को राशि वितरण के लिए 27 फरवरी को नेहरू मेडिकल कॉलेज में शिविर लगाया जाएगा। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग व बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

NEET Exam: दो साल से नहीं लौटाया सुरक्षा निधि

दो साल बीतने के बाद भी निजी बैंक छात्रों को सुरक्षा निधि नहीं लौटा पाया है। बैंक काउंसलिंग कराने वाली एजेंसी पर लापरवाही का दोष मढ़ रहा है तो एजेंसी कह रही है कि बैंक की लापरवाही से छात्रों को पैसे नहीं मिले हैं। छात्र बैंक व नवा रायपुर स्थित डीएमई कार्यालय का चक्कर लगाते थक चुके हैं। डीएमई कार्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों से डिटेल भी मंगवाया था, लेकिन कई छात्रों को अभी भी सुरक्षा निधि नहीं मिल पाई है। ये राशि 5, 10 हजार व एक लाख रुपए है। 2023 में 5184 छात्रों के 21 करोड़ 86 लाख 75 हजार रुपए लौटाए जाने थे।
यह भी पढ़ें

NEET PG 2025: MD-MS के स्ट्रे वेकेंसी राउंड में प्रवेश लेना जरूरी, नहीं तो नीट पीजी से भी होंगे वंचित

ये राशि काउंसलिंग में शामिल उन नीट क्वालीफाइड छात्रों की है, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराया था, लेकिन किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला। ये राशि सिक्योरिटी मनी के बतौर पर ली गई थी। प्रवेश नहीं मिलने पर राशि लौटाने का नियम है।

Hindi News / Raipur / NEET Exam: नीट क्वालीफाइड छात्रों को मिलेंगे 30 लाख रुपए, इस नियम के तहत दिए जाएंगे राशि

ट्रेंडिंग वीडियो