NEET Exam: दो साल से नहीं लौटाया सुरक्षा निधि
दो साल बीतने के बाद भी निजी बैंक छात्रों को सुरक्षा निधि नहीं लौटा पाया है। बैंक काउंसलिंग कराने वाली एजेंसी पर लापरवाही का दोष मढ़ रहा है तो एजेंसी कह रही है कि बैंक की लापरवाही से छात्रों को पैसे नहीं मिले हैं। छात्र बैंक व नवा रायपुर स्थित डीएमई कार्यालय का चक्कर लगाते थक चुके हैं। डीएमई कार्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों से डिटेल भी मंगवाया था, लेकिन कई छात्रों को अभी भी सुरक्षा निधि नहीं मिल पाई है। ये राशि 5, 10 हजार व एक लाख रुपए है। 2023 में 5184 छात्रों के 21 करोड़ 86 लाख 75 हजार रुपए लौटाए जाने थे। ये राशि काउंसलिंग में शामिल उन नीट क्वालीफाइड छात्रों की है, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराया था, लेकिन किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला। ये राशि सिक्योरिटी मनी के बतौर पर ली गई थी। प्रवेश नहीं मिलने पर राशि लौटाने का नियम है।