धौलपुर ने सोमवार को अपने 44वें स्थापना दिवस को गौरव, उत्साह और विकास की झलकियों के साथ मनाया। जहां एक ओर अतीत की गूंजों में बीहड़ और बागियों की कहानियाँ दबी हैंए वहीं अब वर्तमान में बाघों की दहाड़ें, बॉलीवुड की रुचि और नीति आयोग से मिले सम्मानों ने इस रिले को राजस्थान के सबसे तेजी से उभरते जिलों में शुमार कर दिया है।
धौलपुर•Apr 15, 2025 / 06:53 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / धौलपुर के44 वे स्थापना दिवस पर निकली प्रभात फेरी, हुए कार्यक्रम