scriptराजस्थान में टोल प्लाजा पर BJP नेता का VIDEO वायरल, टोलकर्मी ने गाड़ी को रोका तो उपजा विवाद | BJP leader at toll plaza in dholpur video goes viral controversy erupts when toll worker stops his vehicle | Patrika News
धौलपुर

राजस्थान में टोल प्लाजा पर BJP नेता का VIDEO वायरल, टोलकर्मी ने गाड़ी को रोका तो उपजा विवाद

भाजपा पदाधिकारी से टोलकर्मी टोल के उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

धौलपुरApr 21, 2025 / 08:52 am

Lokendra Sainger

dholpur news

प्रतीकात्मक तस्वीर

धौलपुर जिले में भाजपा पदाधिकारी से टोलकर्मी टोल के उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता शांत है, टोलकर्मी खुद के मोबाइल से बात करते हुए कार सवार लोगों को रेकॉर्ड कर रहा। घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं हुई है। वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह से अधिक पुराना बताया जा रहा है।
उधर, जिला मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर का कहना है कि वीडियो गलत तरीके से बनाकर काट छांट कर वायरल किया गया है। गाड़ी निकल रही थी, जिसे अचानक से रोक दिया गया। किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। वीडियो पुराना है जो अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिला भाजपा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार से बसेड़ी से वापस धौलपुर लौट रहे थे। रास्ते मे मार्ग पर टोल से गाड़ी निकलते समय किसी बात को लेकर गाड़ी को रोक दिया गया। टोलकर्मी वीडियो में टोल की बात कह रहा है। विशेष बात ये है कि टोलकर्मी बात करते करते रेकॉर्ड कर रहा है और अपनी तरफ से ही बोल रहा है। सामने से कोई नहीं बोल रहा है। कार सवार एक कार्यकर्ता ने मोबाइल से किसी की बात कराई लेकिन टोलकर्मी ने उसे भी अनसुना कर दिया।
इस बीच टोल लेन में दूसरे वाहन आने पर गाड़ी पीछे करने को टोलकर्मी कहता है। कार में 4 से 5 जने सवार थे। कार भाजपा पदाधिकारी मुकेश चला रहे थे। लेकिन घटनाक्रम पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया। सूत्रों के अनुसार कार बाद में इस टोल से सामान्य तौर पर निकल गई। बता दे कि घटनाक्रम पुरानी किसी बात को लेकर होना बताया जा रहा है।

Hindi News / Dholpur / राजस्थान में टोल प्लाजा पर BJP नेता का VIDEO वायरल, टोलकर्मी ने गाड़ी को रोका तो उपजा विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो