उधर, जिला मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर का कहना है कि वीडियो गलत तरीके से बनाकर काट छांट कर वायरल किया गया है। गाड़ी निकल रही थी, जिसे अचानक से रोक दिया गया। किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। वीडियो पुराना है जो अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिला भाजपा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार से बसेड़ी से वापस धौलपुर लौट रहे थे। रास्ते मे मार्ग पर टोल से गाड़ी निकलते समय किसी बात को लेकर गाड़ी को रोक दिया गया। टोलकर्मी वीडियो में टोल की बात कह रहा है। विशेष बात ये है कि टोलकर्मी बात करते करते रेकॉर्ड कर रहा है और अपनी तरफ से ही बोल रहा है। सामने से कोई नहीं बोल रहा है। कार सवार एक कार्यकर्ता ने मोबाइल से किसी की बात कराई लेकिन टोलकर्मी ने उसे भी अनसुना कर दिया।
इस बीच टोल लेन में दूसरे वाहन आने पर गाड़ी पीछे करने को टोलकर्मी कहता है। कार में 4 से 5 जने सवार थे। कार भाजपा पदाधिकारी मुकेश चला रहे थे। लेकिन घटनाक्रम पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया। सूत्रों के अनुसार कार बाद में इस टोल से सामान्य तौर पर निकल गई। बता दे कि घटनाक्रम पुरानी किसी बात को लेकर होना बताया जा रहा है।