जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक-सीजी-19-बीयू-6927 रायपुर से
जगदलपुर के लिए निकली थी। बिरेझर के पास टोल नाका में टैक्स बचाने के चक्कर में ड्रायवर ने गाड़ी ग्राम कल्ले के लिए मोड़ दी। गांव घुसते ही बाइक को ट्रक ने रौंद दिया। बाइक में पति-पत्नी व दो बच्चे सवार थे। 6 साल की सृष्टि का सिर ट्रक के चक्के में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिता लोकेश साहू को भी गंभीर चोट आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर बड़े वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बिरेझर के पहले कल्ले से होकर भखारा रोड स्टेट हाइवे में निकलते हैं। भारी वाहनों की आवाजाही गांव के भीतर से हो रही है। इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
बस्तर महाराजा की कार से टाटा मैजिक सवार 12 घायल
धमतरी जिले के खपरी-तेलीनसत्ती बायपास में बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव की कार ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस घटना में टाटा मैजिक वाहन में सवार 12 लोग घायल हो गए। इसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल धमतरी में जारी है।
बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव के पीएसओ से जानकारी मिली है कि कार और टाटा मैजिक में भिड़ंत हुई है। वाहन में महाराजा भी सवार थे। घटना के बाद महाराजा ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। पश्चात अपने वाहन के घायल का इलाज कराने के लिए रायपुर निकले। सन्नी दुबे, टीआई अर्जुनी