scriptCG Accident: टोल टैक्स बचाने गांव से निकल रही ट्रक ने बाइक को रौंदा, 6 साल की बच्ची की मौत | Truck leaving the village to save toll tax crushed the bike | Patrika News
धमतरी

CG Accident: टोल टैक्स बचाने गांव से निकल रही ट्रक ने बाइक को रौंदा, 6 साल की बच्ची की मौत

CG Accident: टैक्स बचाने के चक्कर में ड्रायवर ने गाड़ी ग्राम कल्ले के लिए मोड़ दी। गांव घुसते ही बाइक को ट्रक ने रौंद दिया। बाइक में पति-पत्नी व दो बच्चे सवार थे।

धमतरीFeb 26, 2025 / 02:36 pm

Love Sonkar

CG Accident: टोल टैक्स बचाने गांव से निकल रही ट्रक ने बाइक को रौंदा, 6 साल की बच्ची की मौत
CG Accident: टोल ट्रैक्स बचाने के चक्कर में ट्रक गांव के भीतर से निकल रही थी। गांव घुसते ही ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। घटना में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्रायवर भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। ट्रक क्रमांक-सीजी-19-बीयू-6927 रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली थी।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! टोल टैक्स बचाने गांव से निकल रही ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पहिए के नीचे आने से मासूम की मौत

बिरेझर के पास टोल नाका में टैक्स बचाने के चक्कर में ड्रायवर ने गाड़ी ग्राम कल्ले के लिए मोड़ दी। गांव घुसते ही बाइक को ट्रक ने रौंद दिया। बाइक में पति-पत्नी व दो बच्चे सवार थे। 6 साल की सृष्टि का सिर ट्रक के चक्के में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिता लोकेश साहू को भी गंभीर चोट आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर बड़े वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बिरेझर के पहले कल्ले से होकर भखारा रोड स्टेट हाइवे में निकलते हैं। भारी वाहनों की आवाजाही गांव के भीतर से हो रही है। इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है।

Hindi News / Dhamtari / CG Accident: टोल टैक्स बचाने गांव से निकल रही ट्रक ने बाइक को रौंदा, 6 साल की बच्ची की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो