यह भी पढ़ें:
तलाक को लेकर पति-पत्नी में बेहेस! हाईकोर्ट ने कहा- भारत में यह प्रथा नहीं की बेटा माता-पिता को छोड़ दें.. पुलिस ने बताया कि साल्हेवारपारा नूरानी चौक धमतरी निवासी आरिफा खातून ने
शिकायत दर्ज कराई है कि उसके शौहर अशरफ अली पिता सैय्यद हसन अली कुरुद निवासी द्वारा तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया।
पति सहित सास-ससुर पर भी शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाई है। आरिफा खातून ने बताया कि 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। सुसराल में प्रताड़ित करते थे। तीन बार तलाक बोलकर घर से निकल गए और मेरी छोटी बहन से निकाह कर आ गए।
मेरी तीन बेटियां है। तीनों को अपने साथ रखें हैं। इस मामले में मैं इंसाफ चाहती हूं। प्रार्थी के भाई मोहम्मद अशरार ने बताया कि मामले को लेकर समाज में भी बैठक हुई। यहां भी आरिफा को तलाक दे दिया हूं कहकर नहीं रखने की बात कही।