scriptCSK vs KKR: नरेन के आगे धोनी ने टेक दिए घुटने, आईपीएल में कैरेबियन ऑलराउंडर्स ने रचा इतिहास | sunil nairne vs ms dhoni ipl 2025 csk vs kkr west indies all rounder creates history after taking potm | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs KKR: नरेन के आगे धोनी ने टेक दिए घुटने, आईपीएल में कैरेबियन ऑलराउंडर्स ने रचा इतिहास

CSK vs KKR 2025 Highlights: 36 साल के सुनिल नरेन 181 आईपीएल मैचों में अब तक 25.46 की औसत के साथ 185 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

भारतApr 12, 2025 / 12:32 pm

Vivek Kumar Singh

Sunil Narine
Sunil Narine vs CSK in IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने एक बार फिर से खुद को बल्लेबाजों के लिए बीस साबित करते हुए नजर आए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपक में जिस तरह से ध्वस्त किया, वह काबिले तारीफ है। नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिसमें धोनी का विकेट भी शामिल था, जो चारों खाने चित्त हो गए। नरने अपनी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए।
यह सब आईपीएल 2025 के 23वें मैच में हुआ जब नरेन एंड कंपनी के सामने पांच बार की चैंपियन टीम महज 103 रनों पर सिमट गई। नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। आईपीएल 2018 से अब नरेन को 99 मैचों में 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच मिल चुका है। जब बात केकेआर के लिए यह अवार्ड जीतने की आती है, नरेन का कोई सानी नहीं है। उन्होंने केकेआर के लिए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है, जो सबसे ज्यादा है। आंद्रे रसेल 15 बार ऐसा कर चुके हैं।
36 साल के इस गेंदबाज ने 181 आईपीएल मैचों में अब तक 25.46 की औसत के साथ 185 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल एक निर्मम खेल है जहां पर स्पिन गेंदबाजों को छक्का मारने के लिए विशेषकर टारगेट किया जाता है। युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधरों की गेंदबाजी पर जहां इस लीग में अब तक 200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं, वहीं नरेन ने सिर्फ 175 छक्के ही खाए हैं।

सीएसएके के खिलाफ चटका दिए 26 विकेट

सुनील नरेन ने सीएसके के खिलाफ अब तक 26 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए दूसरे सर्वाधिक विकेट हैं। नरेन का जादू केवल सीएसके पर ही नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ भी खूब चलता है। टी20 क्रिकेट में धोनी ने इस मिस्ट्री गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 52.17 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और औसत सिर्फ 16 की रही है। खास बात यह है कि धोनी आईपीएल में नरेन की बॉलिंग पर सिर्फ एक बार ही चौका लगा सके हैं और यह चौका भी फ्री हिट पर आया था।
मैच के बाद नरेन ने कहा, “मैं अपनी ताकत पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं। बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं, लेकिन अगर आप उन पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आप पहले से ही दबाव में आ जाते हैं। आप अभ्यस्त हो जाते हैं और जितनी जल्दी हो सके तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं। आप देखते हैं कि पावरप्ले में क्या होता है और टीम की मदद करने की कोशिश करते हैं। यह बहुत सीधी बात है कि आपका काम टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाना है। कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs KKR: नरेन के आगे धोनी ने टेक दिए घुटने, आईपीएल में कैरेबियन ऑलराउंडर्स ने रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो