कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। कोलकाता नाइट राइडर्स कें गेंदबाजों के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रचिन रवींद्र 4 रन, डेवॉन कॉन्वे 12 रन, राहुल त्रिपाणी 16 रन, विजय शंकर 29 रन बनाए। उनके अलावा रवि चंद्रन अश्विन 1 रन, एमएस धोनी और नूर अहमद ने 1-1 रन का योगदान दिया, जबकि दो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा तो खाता ही नहीं खोल सके। हालाकि शिवम दुबे (नाबाद 31 रन) और अंशुल कंबोज ( नाबाद 3 रन) ने आखिरी विकेट के तौर पर मिलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन तक पहुंचाया।
सुनील नरेन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्होंने बेहद किफायती बॉलिंग की और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि वैभव अरोड़ और मोईन अली ने 1-1 विकेट चटकाए।