scriptCSK vs KKR Innings Highlights: विजय ने 29 और धोनी ने बनाए 1 रन, चेन्नई का कोलकाता को मामूली लक्ष्य | IPL 2025 CSK vs KKR Innings Highlights Chennai Super Kings set a target of 104 runs for Kolkata Knight Riders to win | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs KKR Innings Highlights: विजय ने 29 और धोनी ने बनाए 1 रन, चेन्नई का कोलकाता को मामूली लक्ष्य

CSK vs KKR , IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 25वां मैच मुकाबला बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियमें खेला जा रहा है।

भारतApr 11, 2025 / 09:30 pm

satyabrat tripathi

CSK vs KKR
CSK vs KKR, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच में टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 104 रन का लक्ष्य दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। यह चेन्नई का अपने घर में सबसे न्यूनतम स्कोर हैं। इतना ही नहीं, यह इस सीजन किसी भी टीम की ओर से बनाया गया सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। इससे पहले चेन्नई का अपने घर में सबसे कम स्कोर 109 रन था, जिसे उसने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। कोलकाता नाइट राइडर्स कें गेंदबाजों के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रचिन रवींद्र 4 रन, डेवॉन कॉन्वे 12 रन, राहुल त्रिपाणी 16 रन, विजय शंकर 29 रन बनाए। उनके अलावा रवि चंद्रन अश्विन 1 रन, एमएस धोनी और नूर अहमद ने 1-1 रन का योगदान दिया, जबकि दो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा तो खाता ही नहीं खोल सके। हालाकि शिवम दुबे (नाबाद 31 रन) और अंशुल कंबोज ( नाबाद 3 रन) ने आखिरी विकेट के तौर पर मिलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन तक पहुंचाया।

सुनील नरेन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्होंने बेहद किफायती बॉलिंग की और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि वैभव अरोड़ और मोईन अली ने 1-1 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs KKR Innings Highlights: विजय ने 29 और धोनी ने बनाए 1 रन, चेन्नई का कोलकाता को मामूली लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो