scriptCSK vs KKR Playing 11: धोनी की कप्तानी में खेलेगा चेन्नई, कोलकाता करेगा ये बड़ा बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, Playing 11 team prediction dream 11 MS dhoni to captain CSK | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs KKR Playing 11: धोनी की कप्तानी में खेलेगा चेन्नई, कोलकाता करेगा ये बड़ा बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए पांच मैचों में केवल एक जीत के साथ केकेआर फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे सीएसके का दुर्ग माना जाता है, वहां इस सीजन में पहले ही दो बार हार का सामना करना पड़ा है।

भारतApr 10, 2025 / 06:58 pm

Siddharth Rai

csk_vs_kkr_probable_playing_11.jpg
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, Playing 11: लगातार चार मुकाबलों में हार झेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। वहीं, कोलकाता की टीम भी पिछली हार को भुलाकर जीत के साथ अंक तालिका में वापसी और आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश में जुटेगी।
आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए पांच मैचों में केवल एक जीत के साथ सीएसके फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे सीएसके का किला माना जाता है, वहां इस सीजन में पहले ही दो बार हार का सामना करना पड़ा है। अगर चेन्नई को एक और हार झेलनी पड़ी, तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।
इस मैच में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करते हुए नज़र आएंगे। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। यह सीएसके के लिए बड़ा झटका है। गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी की टीम में वापसी हो सकती है।
गेंदबाजी में खलील अहमद और नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 और 11 विकेट चटकाए हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने धीमी और टर्निंग पिचों पर अपना दबदबा कायम नहीं रखा है। इस बीच, कोलकाता की टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई है, लेकिन राजस्थान से चार रन से मिली हार के बावजूद उसने जोश से भरा प्रदर्शन किया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे की 61 रनों की पारी, रिंकू सिंह की आखिरी ओवरों की आतिशी पारी और सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी ने चेपक जैसी सतह पर उन्हें मजबूत स्थिति में रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अहम मौकों पर दबाव बनाने में विफल रहे है। एमएस धोनी के लिए केकेआर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। नारायण के खिलाफ धोनी ने 52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो यह दिखाता है कि उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने या बाउंड्री निकालने में मुश्किल हुई है। वहीं चक्रवर्ती के खिलाफ उनकी स्थिति और भी कठिन रही है। उन्होंने चार पारियों में मात्र 11 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। उनका औसत सिर्फ 3.7 रहा है और स्ट्राइक रेट 68.8 का।
परंपरागत रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए चेन्नई का मैदान चुनौतीपूर्ण रहा है, जहां उसने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में केवल तीन बार ही जीत दर्ज की है। हालांकि, हाल के दिनों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की घरेलू हारों को देखते हुए, मेहमान टीम के पास इस बार चेपॉक में अपने खराब रिकॉर्ड को बदलने का सबसे बेहतर मौका हो सकता है।
शुक्रवार को होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में टॉस निर्णायक भूमिका निभा सकता है। चेपॉक की पिच को ध्यान में रखते हुए, पहली पारी में 170 से 180 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धात्मक माना जा सकता है। हालांकि, कृत्रिम रोशनी में लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद कर सकती है। यह मुकाबला न सिर्फ अंक तालिका में सुधार के लिए, बल्कि आत्मविश्वास हासिल करने के लिहाज़ से भी दोनों टीमों के लिए अहम होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स:
महेंद्र सिंह धोनी, (कप्तान/विककेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs KKR Playing 11: धोनी की कप्तानी में खेलेगा चेन्नई, कोलकाता करेगा ये बड़ा बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो