scriptCSK vs KKR: मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन… कप्‍तान धोनी ने लगातार 5वीं हार के लिए इनके सिर फोड़ा ठीकरा | CSK vs KKR Highlights Chennai Super Kings captain MS Dhoni told the reasons for defeat against Kolkata Knight Riders | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs KKR: मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन… कप्‍तान धोनी ने लगातार 5वीं हार के लिए इनके सिर फोड़ा ठीकरा

CSK vs KKR Highlights: IPL 2025 में शुक्रवार को केकेआर ने सीएसके को चेपॉक में 8 विकेट से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में सीएसके की लगातार पांचवीं हार है। इस हार के बाद चेन्‍नई के कप्‍तान एमएस धोनी बेहद निराश नजर आए। इसके लिए उन्‍होंने किसको जिम्‍मेदार ठहराया आइये जानते हैं?

भारतApr 12, 2025 / 08:36 am

lokesh verma

CSK vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ रहा है। शुक्रवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की इस टूर्नामेंट ये लगातार पांचवीं हार है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी की कप्‍तानी में भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मैच को हारने के बाद धोनी बेहद निराश नजर आए। इसके लिए उन्‍होंने सबसे बड़ा जिम्‍मेदार अपने सलामी बल्‍लेबाजो को ठहराया, जो सस्‍ते में विकेट गंवा बैठे।

मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं हैं- एमएस धोनी

मैच के बाद कप्‍तान एमएस धोनी ने कहा कि कुछ रातें ऐसी रही हैं, जो हमारे अनुकूल नहीं रहीं। चुनौती हमेशा रही है, हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी। आज मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं हैं। हुआ भी यही, जब हमने दूसरी पारी में गेंदबाजी की तो गेंद थोड़ी रुकी। उन्‍होंने कहा कि जब आप बहुत अधिक विकेट खो देते हैं, तो दबाव होता है और अच्छे स्पिनरों के साथ बाद में ये मुश्किल होता है। 

‘अपनी ताकत पर भरोसा करें’

उन्‍होंने पावरप्ले में सिर्फ़ 31 रन बनाने को लेकर कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परिस्थितियों को देखें, कुछ मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी ताकत पर भरोसा करें और वही शॉट खेलें जो आप खेल सकते हैं। किसी और के खेल से मेल न खाएं। हमारे सलामी बल्लेबाज़ अच्छे सलामी बल्लेबाज़ हैं, वे प्रामाणिक क्रिकेट शॉट खेलते हैं, वे ज़ोर से नहीं खेलते या लाइन के पार हिट करने की कोशिश नहीं करते।
यह भी पढ़ें : IPL इतिहास में पहली बार CSK ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड तो KKR के नाम हुआ ये शानदार कीर्तिमान

‘साझेदारी होगी तो मध्‍य या अंत में फायदा मिलेगा’

उन्‍होंने अपने शीर्ष बल्‍लेबाजों को सलाह देते हुए कहा कि स्कोरकार्ड देखकर हताश न होना महत्वपूर्ण है। अगर हम अपनी लाइनअप के साथ पावरप्‍ले में 60 रन बनाने की कोशिश करेंगे तो हमारे लिए यह बहुत मुश्किल होगा। साझेदारी करें, शायद बीच के और बाद के ओवरों में फ़ायदा उठाएं और अगर हम विकेट खो देते हैं तो मध्य क्रम को अपना काम अलग तरीके से करना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs KKR: मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन… कप्‍तान धोनी ने लगातार 5वीं हार के लिए इनके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो