IPL 2025 में CSK का अबतक का सफर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ सीज़न का आगाज करने वाली CSK के लिए इस मैच में अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिससे मुंबई की टीम 155/9 के स्कोर तक सीमित रही। इसके जवाब में, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रनों की पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इनमें से कोई नहीं चला और बेंगलुरु ने 2008 के बाद चेपॉक में जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाज फिर रन चेज नहीं कर पाए और टीम 6 रन से मुकाबला हार गई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार ने CSK की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी की पोल खोल दी। जिससे टीम 25 रनों से हार गई। इसके बाद कोच फ्लेमिंग ने टीम की कॉम्बिनेशन को लेकर चिंता जताई।
पंजाब किंग्स के खिलाफ हार ने टीम की कई सारी कमियों को उजागर किया। टीम में तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाज की कमी नजर आई तो फील्डिंग के दौरान भी कई कैच छूटे। पंजाब के टॉप 6 में से 5 बल्लेबाजों को 10 का आंकड़ा छूने से रोकने वाली सीएसके गेंदबाजी में भी कंट्रोल नहीं दिखा पाई।
कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी चेन्नई?
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी के अंडर अनुभवी खिलाड़ी जैसे एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, और रवीचंद्रन अश्विन टीम में शामिल हैं। टीम 5 में से 4 मैच हार चुकी है और अब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से 2 और लखनऊ सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से एक एक मैच खेलना है। इन 9 में से उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। अब 2 से ज्यादा मैच हारते ही चेन्नई के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं कम होती जाएंगी।