ये था पूरा मामला
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत का पांचवां ओवर पंजाब के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लेकर आए। इसी ओवर की दूसरी गेंद को अंपायर ने वाइड करार दे दिया। जबकि मैक्सवेल को लगा कि गेंद बहुत अंदर थी। इस पर मैक्सी ने बगैर देर किए अंपायर से डीआरएस मांग लिया और अंपयार ने इसे स्वीकार करते हुए थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया।
मुझसे पूछिए ना….
अंपायर को डीआरएस लेते देख पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस बुरी तरह से भड़क उठे। उन्होंने तुरंत अंपायर से गुस्से में कहा कि डीआरएस रेफर करना है तो मुझसे पूछिए ना, मैं टीम का कप्तान हूं। हालांकि उस दौरान टाइम खत्म नहीं हुआ था और श्रेयस अय्यर डीआरएस मांगने का इशारा किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीआरएस का नियम
बता दें कि फील्डिंग टीम की ओर से जब भी डीआरएस की मांग की जाती है तो फील्ड अंपायर को हमेशा टीम के कप्तान से पूछना होता है। इसके बाद ही फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर को डीआरएस रेफर कर सकता है, लेकिन इस फैसले में अंपायर के ऐसा नहीं करने से श्रेयस अय्यर को गुस्सा आ गया।