scriptSRH vs PBKS: अंपायर के फैसले पर भड़के श्रेयस अय्यर, बीच मैदान खोया आपा, वायरल हुआ वीडियो | shreyas iyer got angry on umpire decision during srh vs pbks match in ipl 2025 glenn maxwell | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs PBKS: अंपायर के फैसले पर भड़के श्रेयस अय्यर, बीच मैदान खोया आपा, वायरल हुआ वीडियो

Shreyas Iyer got Angry on Umpire: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स के बीच शनिवार को खेले गए हाईस्‍कोरिंग मैच में श्रेयस अय्यर का गुस्‍सा चौथे आसमान पर था। बीच मैच में एक वाक्‍या ऐसा भी हुआ जब अय्यर फील्डिंग के दौरान फील्‍ड अंपायर पर बुरी तरह से भड़क उठे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

भारतApr 13, 2025 / 12:46 pm

lokesh verma

shreyas iyer got angry on umpire
Shreyas Iyer got Angry on Umpire: आईपीएल 2025 में शनिवार 12 अप्रैल को सरनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हाईस्‍कोरिंग मैच देखने को मिला। पहली पारी में मैच पूरी तरह से पंजाब किंग्‍स के पक्ष में जाता नजर आ रहा था, क्‍योंकि पंजाब ने 245 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। लेकिन, जैसे ही सरनराइजर्स हैदराबाद की बल्‍लेबाजी शुरू हुई तो ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए मैच का रुख मोड़ दिया। पंजाब की फील्डिंग के दौरान मैच में उस दौरान माहौल गरमा गया, जब श्रेयस अय्यर फील्‍ड अंपायर पर ही भड़क उठे। ये मामला डीआरएस को लेकर था।

ये था पूरा मामला

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत का पांचवां ओवर पंजाब के स्पिन ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल लेकर आए। इसी ओवर की दूसरी गेंद को अंपायर ने वाइड करार दे दिया। जबकि मैक्‍सवेल को लगा कि गेंद बहुत अंदर थी। इस पर मैक्‍सी ने बगैर देर किए अंपायर से डीआरएस मांग लिया और अंपयार ने इसे स्‍वीकार करते हुए थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया।

मुझसे पूछिए ना….

अंपायर को डीआरएस लेते देख पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस बुरी तरह से भड़क उठे। उन्‍होंने तुरंत अंपायर से गुस्‍से में कहा कि डीआरएस रेफर करना है तो मुझसे पूछिए ना, मैं टीम का कप्‍तान हूं। हालांकि उस दौरान टाइम खत्‍म नहीं हुआ था और श्रेयस अय्यर डीआरएस मांगने का इशारा किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास, एक साथ चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड

डीआरएस का नियम

बता दें कि फील्डिंग टीम की ओर से जब भी डीआरएस की मांग की जाती है तो फील्‍ड अंपायर को हमेशा टीम के कप्‍तान से पूछना होता है। इसके बाद ही फील्‍ड अंपायर थर्ड अंपायर को डीआरएस रेफर कर सकता है, लेकिन इस फैसले में अंपायर के ऐसा नहीं करने से श्रेयस अय्यर को गुस्‍सा आ गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs PBKS: अंपायर के फैसले पर भड़के श्रेयस अय्यर, बीच मैदान खोया आपा, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो