scriptIPL 2025: मुंबई इंडिंयस के खिलाड़ी के खिलाफ पाकिस्तान ने लिया एक्शन, इस वजह से किया बैन, जानें वजह | Corbin Bosch handed one-year ban from PSL after replaced william lizaad for mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: मुंबई इंडिंयस के खिलाड़ी के खिलाफ पाकिस्तान ने लिया एक्शन, इस वजह से किया बैन, जानें वजह

PCB Ban MI Players From PSL: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर को पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी ने 70 लाख रुपए में डायमंड कैटेगरी चुना था लेकन इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस में शामिल होने का फैसला किया।

भारतApr 11, 2025 / 01:11 pm

Vivek Kumar Singh

Why Corbin Bosch Ban from PSL
Corbin Bosch Ban From PSL for 1 Year: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से एक साल के लिए बैन कर दिया है। इस शख्त कदम का कारण बॉश का PSL 2025 में खेलने के लिए हुए अनुबंध को तोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ना है। कहा जाए का बॉस ने पाकिस्तान सुपर लीग से ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग को तवज्जो दी है तो गलत नहीं होगा।

संबंधित खबरें

जानें क्या है पूरा मामला

कॉर्बिन बॉश को PSL 2025 के ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था, जिसमें खिलाड़ियों को लगभग 70 लाख रुपये की सैलरी मिलती है। हालांकि, मार्च 2025 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स के चोटिल होने के बाद, बॉश को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए बॉश ने PSL से अपना नाम वापस ले लिया, जिससे PCB ने उन्हें अनुबंध के उल्लंघन का दोषी ठहराया और कानूनी नोटिस जारी किया।

पाकिस्तान क्रिकेट ने क्या कहा?

PCB ने बॉश के इस कदम को गंभीरता से लेते हुए उन्हें PSL 2026 तक के लिए बैन कर दिया है। बोर्ड का मानना है कि ऐसे निर्णय PSL की साख को नुकसान पहुंचा सकते हैं और अन्य खिलाड़ियों के लिए गलत उदाहरण स्थापित कर सकते हैं। इसलिए, उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बॉश पर बैन लगाया है।

बॉश ने क्या कहा?

बॉश ने अपने निर्णय पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे PSL से हटने के फैसले पर काफी अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे कदम से हुई निराशा को पूरी तरह समझता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने कदम की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और जुर्माना और PSL से एक साल के प्रतिबंध के दंड को स्वीकार करता हूं। यह एक कठिन सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ PSL में वापस आने की उम्मीद करता हूं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मुंबई इंडिंयस के खिलाड़ी के खिलाफ पाकिस्तान ने लिया एक्शन, इस वजह से किया बैन, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो