scriptपुलिस ने दो दिन में 700 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की कराई परेड | Patrika News
छतरपुर

पुलिस ने दो दिन में 700 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की कराई परेड

छतरपुर. जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में 1 और 2 मार्च को पुलिस ने करीब 700 गुंडा और निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवाई। इस परेड का उद्देश्य शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। थाना परिसर में पंक्तिबद्ध तरीके से आयोजित इस परेड में सभी बदमाशों को शांति बनाए रखने, उपद्रव न करने और क्षेत्र का माहौल खराब न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।

छतरपुरMar 04, 2025 / 09:15 pm

Suryakant Pauranik

बदमाशों की परेड कराती पुलिस

बदमाशों की परेड कराती पुलिस

शांति और सुरक्षा बनाए रखने दी चेतावनी

छतरपुर. जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में 1 और 2 मार्च को पुलिस ने करीब 700 गुंडा और निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवाई। इस परेड का उद्देश्य शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। थाना परिसर में पंक्तिबद्ध तरीके से आयोजित इस परेड में सभी बदमाशों को शांति बनाए रखने, उपद्रव न करने और क्षेत्र का माहौल खराब न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।
पुलिस ने बताया कि जिले में हिस्ट्रीशीटर, निगरानी और गुंडा बदमाशों की लगातार निगरानी की जा रही है और उन्हें थाने बुलाकर परेड करवाई जा रही है। इस दौरान अपराधियों से शपथ दिलवाते हुए उन्हें अपराध से दूर रहने और क्षेत्र में दहशत न फैलाने की अपील की गई। साथ ही शांति भंग करने या उपद्रव मचाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई। पुलिस के इस कदम से अपराधियों में डर का माहौल है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Chhatarpur / पुलिस ने दो दिन में 700 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की कराई परेड

ट्रेंडिंग वीडियो