छतरपुर. जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में 1 और 2 मार्च को पुलिस ने करीब 700 गुंडा और निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवाई। इस परेड का उद्देश्य शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। थाना परिसर में पंक्तिबद्ध तरीके से आयोजित इस परेड में सभी बदमाशों को शांति बनाए रखने, उपद्रव न करने और क्षेत्र का माहौल खराब न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।
छतरपुर•Mar 04, 2025 / 09:15 pm•
Suryakant Pauranik
बदमाशों की परेड कराती पुलिस
Hindi News / Chhatarpur / पुलिस ने दो दिन में 700 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की कराई परेड